खुला विधायक का लॉकर तो निकला सोने का पहाड़ ED ने की 150 करोड़ की जब्ती
कर्नाटक के विधायक के.सी. वीरेन्द्र पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. सट्टेबाजी घोटाले की जांच में एजेंसी ने उनके लॉकर से 40 किलो सोना बरामद किया है, जिससे अब तक की कुल ज़ब्ती 150 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.
