56 की जगह लेती 100 और वजन भी तौलती कम बोनस में बदतमीजी करती फिर आए अफसर और
56 की जगह लेती 100 और वजन भी तौलती कम बोनस में बदतमीजी करती फिर आए अफसर और
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में News 18 की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर चलने के 24 घंटे के अंदर वरीय अधिकारी के आदेश पर जांच के बाद सरकारी डीलर पर कार्रवाई की गई है. मिट्टी तेल के घोटालेबाज PDS डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
हाइलाइट्स खबर का असर:डीलर का सरकारी रेट से अधिक राशि वसूलना पड़ा महंगा. News 18 पर खबर चलने के बाद आरोपी डीलर के खिलाफ केस दर्ज हुआ.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. सरकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस की आरोपी महिला डीलर कार्डधारियों को 56 रुपए की जगह 100 रुपए लीटर मिट्टी तेल दे रही थी. ऊपर से मिट्टी तेल की माप भी कम रहती. यह आरोप पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी पर लगा था. अगर कोई शिकायत करता तो महिला डीलर कार्डधारियों से बदतमीजी करती थी. उपभोक्ताओं की शिकायत को लेकर इस खबर को News 18 ने बड़ी प्रमुखता से चलाया था. अब इसका असर हुआ है और आरोपी डीलर पर केस दर्ज कर लिया गया है.
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के रघुनाथ दोनमा पंचायत के झीटकाही गांव में स्थित सरकार द्वारा दीपावली पर आवंटित किरासन तेल का वितरण किया जा रहा था. इसको लेकर सरकार ने कार्डधारियों के लिए 56 रुपए प्रति लीटर दर निर्धारित किया था. लेकिन, वहां के कार्डधारी उपभोक्ताओं ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी 100 रुपए लीटर मिट्टी तेल दे रही है, बावजूद वजन भी पूरा नहीं मिल रहा था.
मामला संज्ञा में आने के बाद एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने एक जांच टीम का गठन किया जिसमें जांच का जिम्मा कटरा और गयाघाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया. इसके बाद जांच टीम ने पर्व को देखते हुए शनिवार को ही तत्काल जांच के लिए पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी के पास गए और जांच के दौरान जांच टीम ने कई खामियां पकड़ीं. जांच आगे बढ़ी तो लोगों से भी टीम ने बात की और डीलर के बारे में कई खुलासे हुए.
वहीं, जांच टीम ने स्थानीय 25 उपभोक्ताओं का बयान लिया जिसमें स्थानीय लोगों ने जांच टीम को बताया कि पीडीएस दुकानदार शबनम कुमारी और उनके पति कार्डधारी के साथ बदतमीजी करते हैं. पहले से जितना राशन मिलना चाहिए नहीं मिलता है. किरासन तेल 100 रुपए लीटर डीलर देता है जबकि 56 रुपये प्रति लीटर रेट निर्धारित है. मिट्टी तेल का वजन भी कम मिलता है. अगर को शिकायत करता है तो उक्त महिला लोगों के साथ बदतमीजी से पेश आती थी.
उक्त मामले की जांच के बाद मामले की जांच रिपोर्ट टीम ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार को भेजी दी. जिसके बाद मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी ने संबंधित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी को दिया. इसके बाद आरोपी डीलर शबनम कुमारी के ऊपर सकरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सविता कुमारी ने सकरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. सकरा थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Tags: Bihar News, Corruption news, Muzaffarpur latest newsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed