दुखवा मिटाईं छठी मईयामहापर्व छठ पूजा पर सुनें शारदा सिन्हा के ये मशहूर गीत

Sharda Sinha Chhath Geet: छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाय-खाय से हो चुकी है. कल खरना है. 7 तारीख को सांध्य अर्घ्य और 8 को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ में यदि घर-घर छठ पूजा के गीत न बजें तो पर्व अधूरा सा लगता है. अधिकतर लोग मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाए छठ के गीत सुनना पसंद करते हैं. फिलहाल वो हॉस्पिटल में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. ऐसे में आप उनके गाए छठ गीत सुनकर उनकी अच्छी सेहत की कमाना भी कर सकते हैं.

दुखवा मिटाईं छठी मईयामहापर्व छठ पूजा पर सुनें शारदा सिन्हा के ये मशहूर गीत
Chhath puja songs: आज से लोक आस्था का पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. आज 5 नवंबर को नहाय खाय है और कल यानी 6 नवंबर को खरना है. सांध्य अर्घ्य 7 नवंबर और 8 नवंबर को उगते सूरज को व्रती अर्घ्य देकर पूजा करेंगे और फिर पारण. छठ पूजा में सूर्य देवता और छठी मइया की पूजा विधि-विधान से की जाती है. छठ पूजा की खासियत है इसके गीत. छठ (Chhath) महापर्व में यदि घर-घर छठ पूजा के गीत ना बजें तो पर्व अधूरा सा लगता है. वर्षों से लोग मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के छठ के गाए गीत (Chhath geet) सुनते आ रहे हैं. ये गाने मन को छू लेने वाले होते हैं. उनकी आवाज में ऐसी जादू है कि लोग छठ पूजा के गाने सुनकर भावुक हो जाते हैं. हालांकि, इन दिनों गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं और अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं. कल शारदा सिन्हा के बेटे ने एक वीडियो जारी करके उनके हेल्थ पर अपडेट की पक्की खबर दी. फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, हर कोई उनकी अच्छी सेहत और जल्दी स्वस्थ होने की छठी मइया से कामना कर रहा है. आपको भी छठ पर्व में शारदा सिन्हा के गाए हुए गाने सुनना पसंद है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ छठ पूजा गीत की चुनिंदा लिस्ट. आप जरूर सुनें. शारदा सिन्हा का दुखवा मिटाईं छठी मईया सुनें (Sharda Sinha Chhath Geet) शारदा सिन्हा हॉस्पिटल में इन दिनों अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. ऐसे में आप उनका ये लेटेस्ट छठ गीत दुखवा मिटाईं छठी मईया… सुनकर उनके जीवन के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. वे जल्दी स्वस्थ होकर दोबारा से छठ के गीत गाएं, ये कामना करें. इस गाने का वीडियो शारदा सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. हाल ही में उन्होंने इसका ऑडिया जारी किया था. इस गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. पहिले पहिल हम कईनी छठी मइया व्रत तोहार. करिहा क्षमा छठी मइया भूल-चूक गलती हमार. सब के बलकवा के दिहा, छठी मईया ममता-दुलार । पिया के सनईहा बनईहा, मइया दिहा सुख-सार । नारियल-केरवा घोउदवा, साजल नदिया किनार. सुनिहा अरज छठी मइया बढ़े कुल-परिवार. घाट सजेवली मनोहर, मइया तोरा भगती अपार. लिहिएं अरग हे मइया, दिहीं आशीष हजार. पहिले पहिल हम कईनी, छठी मइया व्रत तोहर. करिहा क्षमा छठी मइया, भूल-चूक गलती हमार. केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके झुके केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके झुके ए करेलु छठ बरतिया से झांके झुके ए करेलु छठ बरतिया से झांके झुके हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी हम तोसे पूछी बरतिया ऐ बरितया से केकरा लागी ए करेलू छठ बरतिया से केकरा लागी ए करेलू छठ बरतिया से केकरा लागी. View this post on Instagram A post shared by Sharda Sinha (@shardasinha_official)

View this post on Instagram

Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Dharma Aastha, Dharma Culture, Folk Singer