दीवाली से पहले धमाकों से दहला जोधपुर ड्रम में धमाके से मचा हड़कंप Video
दीवाली से पहले धमाकों से दहला जोधपुर ड्रम में धमाके से मचा हड़कंप Video
Jodhpur Fire: जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ‘रंगा सागर’ नाम की कलर-केमिकल दुकान और गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. आग के दौरान ऑयल पेंट और केमिकल ड्रम में धमाके हुए जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जल गई. नगर निगम, एयरफोर्स और सेना की दमकलें मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन करोड़ों के नुकसान का अंदेशा है.