बीजेपी से निलंबित MLA टी राजा को मिली जमानत पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की थी टिप्पणी
बीजेपी से निलंबित MLA टी राजा को मिली जमानत पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की थी टिप्पणी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने पहले विधायक टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उन्हें बेल दे दी है.
हाइलाइट्सकोर्ट ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए विधायक टी राजा सिंह को जमानत दे दी है.भाजपा विधायक की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को जमकर प्रदर्शन हुआ था.भाजपा ने कार्रवाई करते हुए टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
हैदराबाद. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में न्यायालय ने चेतावनी देते हुए विधायक टी राजा को जमानत दे दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने पहले विधायक टी राजा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने रिमांड ऑर्डर वापस लेते हुए उन्हें जमानत दे दी है. बता दें कि पुलिस ने टी राजा सिंह को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही पार्टी ने टी राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने के लिए भी कहा है.
एक धर्म विशेष के खिलाफ सिंह की कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब विधायक टी राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समुदाय के कई लोगों ने हैदराबाद में धरना-प्रदर्शन किया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सिंह को पहले हिरासत में लिया गया और फिर उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया. भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में सिंह को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई.
इस संबंध में पाठक की ओर से सिंह को भेजे गए एक नोटिस में कहा गया, ‘‘आपने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय से अलग विचार व्यक्त किए हैं, जो कि भाजपा के संविधान के नियम XXV 10 (ए) का उल्लंघन है. मुझे आपको बताने का निर्देश दिया गया है कि आगे की जांच तक आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है.’’ पाठक ने सिंह से 10 दिनों के भीतर यह जवाब देने को भी कहा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए. उन्होंने कहा, ‘‘आपका हस्ताक्षरित विस्तृत जवाब दो सितंबर 2022 तक मिल जाना चाहिए.’’
सिंह, अपनी कट्टर धार्मिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस वजह से सुर्खियों में भी बने रहते हैं. भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Prophet MuhammadFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 21:12 IST