कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कल शामिल होंगे राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कल शामिल होंगे राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार को तेलंगाना में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ‘भारत जोड़ो’ (Bharat Jodo Yatra) यात्रा में शामिल होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि खड़गे मंगलवार दोपहर हैदराबाद पहुंचेंगे और यात्रा में शिरकत करेंगे.
हाइलाइट्समल्लिकार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे कल तेलंगाना में राहुल गांधी के साथ करेंगे पदयात्रा कांग्रेस अन्य राज्यों में भी सहायक यात्रा निकाल रही
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार को तेलंगाना में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ‘भारत जोड़ो’ (Bharat Jodo Yatra) यात्रा में शामिल होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि खड़गे मंगलवार दोपहर हैदराबाद पहुंचेंगे और यात्रा में शिरकत करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर सोमवार को ओडिशा के भुवनेश्वर से सहायक यात्रा की शुरुआत की और मंगलवार से असम में भी इस तरह की यात्रा आरंभ करेगी.
कांग्रेस उन सभी राज्यों में ऐसी सहायक यात्राएं निकालने की तैयारी में है जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं गुजरेगी. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा-ओडिशा आज भुवनेश्वर से शुरू हुई. यह 24 ज़िलों की 2250 किलोमीटर लंबी परिक्रमा होगी. इसकी समाप्ति राजधानी में उस जगह होगी जहां इंदिरा गांधी ने 30 अक्टूबर 1984 को आखिरी बार जनसभा को संबोधित किया था. कल ‘भारत जोड़ो यात्रा-असम’ गोलोकगंज से सादिया तक (830 किलोमीटर) शुरू होगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Mallikarjun kharge, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 18:40 IST