रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन का 180 की स्‍पीड में झटकों का किया ऐसा ट्रायल यह तय हुआ सफर में नहीं लगेंगे झटके

वंदेभारत ट्रेन में पानी का भरा ग्‍लास रखा गया. इसके बाद ट्रेन को 180 की स्‍पीड में दौड़ाया गया. इतनी स्‍पीड में दौड़ने के बाद भी ग्‍लास से पानी बाहर नहीं आया. जबकि कई बार स्‍पीड 180 से ऊपर भी गयी, इसके बावजूद ग्‍लास उसी पोजिशन में रखा रहा, ग्‍लास से पानी छलका नहीं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इस संबंध ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

रेलवे ने वंदेभारत ट्रेन का 180 की स्‍पीड में झटकों का किया ऐसा ट्रायल यह तय हुआ सफर में नहीं लगेंगे झटके
नई दिल्‍ली. नई वंदेभारत ट्रेन जल्‍द निर्धारित रूट पर दौड़ने वाली है. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. तकनीकी ट्रायल से सीआरएस क्‍लीयरेंस सभी कुछ हो चुका है, लेकिन रेलवे ने 180 की स्‍पीड में वंदेभारत को दौड़ाकर झटकों का ट्रायल अलग अंदाज में किया. जिसमें ट्रेन खरी उतरी है, यानी यह यह है कि वंदेभारत ट्रेन में सफर करने वालों को 180 की स्‍पीड में जरा सा भी झटका महसूस नहीं होगा. वंदेभारत ट्रेन का रूट अहमदाबाद से मुंबई लगभग तय हो गया है. इस पर रूट ट्रायल भी चुका है. संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि नवरात्रों में इस ट्रेन को चला दिया जाएगा. इससे पूर्व सभी तरह के तकनीकी ट्रायल पूरे हो चुके हैं. रेलवे ने ट्रेन में झटके लिए अलग तरह का ट्रायल किया है. ट्रेन में पानी का ग्‍लास भरकर रखा गया. इसके बाद ट्रेन को 180 की स्‍पीड में दौड़ाया. इतनी स्‍पीड में दौड़ने के बाद भी ग्‍लास से पानी बाहर नहीं आया. हालांकि कई बार स्‍पीड 180 से ऊपर भी गयी, इसके बावजूद ग्‍लास उसी पोजिशन में रखा रहा, ग्‍लास से पानी छलका नहीं. इस तरह यह तय है कि इस ट्रेन से सफर पूरी तरह से सुविधा जनक होगा. स्‍पीड से चलने के बाद भी झटके नहीं लगेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इस संबंध ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 12:45 IST