NDA ही नहीं INDIA गठबंधन में भी बदली तस्‍वीर राहुल के साथ दिखे अख‍िलेश

NDA और INDIA गठबंधन की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, वो बेहद दिलचस्‍प हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्‍वी यादव नहीं, अख‍िलेश यादव बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

NDA ही नहीं INDIA गठबंधन में भी बदली तस्‍वीर राहुल के साथ दिखे अख‍िलेश
सरकार गठन की कोश‍िशों के बीच दिल्‍ली में NDA और INDIA गठबंधन के नेताओं की अलग-अलग बैठक हुई. एनडीए के नेताओं ने सर्व सम्‍मत‍ि से पीएम मोदी को अपना नेता चुना और जल्‍द सरकार बनाने की बात कही. वहीं, INDIA गठबंधन के नेताओं की भी बैठक हुई, जिसमें आगे का रोडमैप तय किया गया. हालांकि, बैठक से जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, वो बेहद दिलचस्‍प हैं. पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू नजर आए, तो वहीं राहुल के साथ तेजस्‍वी नहीं, बल्‍क‍ि यूपी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव बैठे दिखे. NDA एलायंस की जो तस्‍वीरें सामने आईं. उनमें जेडीयू, टीडीपी, श‍िवसेना शिंदे गुट, लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास, जेडीएस, आरएलडी, जनसेना पार्टी के नेता साथ नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बाईं ओर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार नजर आए. बाद में सारे नेताओं के साथ मोदी एक ग्रुप तस्‍वीर सामने आई, जिसमें 16 दलों के 21 नेता मौजूद दिखे. लेकिन एक दिलचस्‍प तस्‍वीर INDIA गठबंधन की बैठक से आई. जहां ‘यूपी के दो लड़के’ एक साथ दिखे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सपा अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव नजर आए. दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई. इससे पहले की कई तस्‍वीरें सामने आई थीं, जिनमें राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव साथ नजर आए थे. हालांकि, लोकसभा चुनाव पर‍िणामों में राजद को उम्‍मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. जबक‍ि सपा 37 सीटें जीतकर देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed