सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात सड़क से लेकर स्टेडिम का होगा निर्मा

सीएम योगी ने कुंदरकी क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. गांव में यह स्टेडियम तीन एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है. इसका एस्टीमेट भी तैयार हो गया है.

सीएम योगी ने इस जिले को दी करोड़ों की सौगात सड़क से लेकर स्टेडिम का होगा निर्मा
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में कार्यक्रम में जिले की करीब 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम व अन्य चीजों को शामिल गया है. साथ ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट इसमें शामिल रहेंगे. जिसका सीएम योगी ने लोकार्पण कर  शिलान्यास किया है. इन प्रोजेक्ट के पूरा होने से शहर को एक नई दिशा मिलेगी. इसके साथ ही लोगों की बरसों पुरानी सड़कों की और अन्य प्रोजेक्ट की मांग भी पूरी हो जाएगी. रतनपुर कलां में 7.72 करोड़ से बनेगा मिनी स्टेडियम सीएम योगी ने कुंदरकी क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. गांव में यह स्टेडियम तीन एकड़ में बनाया जाना प्रस्तावित है. इसका एस्टीमेट भी तैयार हो गया है. इसके निर्माण में 7.72 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें स्टेडियम की चहारदीवारी, मल्टी परपज बड़ा हाल बनाया जाना प्रस्तावित है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों की तैयारी के लिए स्थान मिल सकेगा. मार्ग की लंबाई और स्वीकृत लागत मछरिया-लालीटीकर-मूंढापांडे मार्ग 33.58 77.24 कुंदरकी-डींगरपुर-पाकबड़ा मार्ग 8.5 15.74 दलपतपुर से समदा समदी मार्ग पर ड्राइपोर्ट तक 1.72 4.61 मुरादाबाद संभल संपर्क मार्ग से सब्जीपुर तक 1.34 2.54 मिलक मनकरा जगरमपुरा रोड भीतखेडा चौराहे से मुडिया मलूकपुर 1.11 0.91 लालपुर बहल्ला सेतु मार्ग से सिघनखेडा होते हुए करनपुर तक 1.26 3.75 कुल 47.51 104.79 इन विभागों की योजनाओं का हुआ शिलान्यास लोक निर्माण विभाग में छह कार्य किए जायेंगे नगर निगम में तीन कार्य किए जाएंगे क्षेत्र पंचायत में 12 कार्य किए जाएंगे स्वास्थ्य विभाग में एक कार्य किया जाएगा जिला पंचायत में तीन कार्य किए जाएंगे पर्यटन विभाग में पांच कार्य किए जाएंगे नगर पंचायत कुंदरकी दस कार्य किए जाएंगे युवा कल्याण विभाग एक कार्य किया जाएगा गृह विभाग में भी एक कार्य किया जाएगा, इन सभी विभागों के कार्य को लेकर ही सीएम योगी आज मुरादाबाद आए थे और इन विभागों की योजनाओं का शिलान्यास किया था. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed