मुर्गे-कुत्ते की भयंकर लड़ाईथाने तक पहुंचा मौत का मामला
मुर्गे-कुत्ते की भयंकर लड़ाईथाने तक पहुंचा मौत का मामला
कई बार हमें अजीब केस देखने को मिलते हैं. जिसे जानकर विश्वास करना मुश्किल होता है. कई लोग सोचते हैं ऐसा भी होता है क्या. लेकिन घटना तो घट चुकी होती है. ऐसी ही घटना अभी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई है.
कई बार हमें अजीब केस देखने को मिलते हैं. जिसे जानकर विश्वास करना मुश्किल होता है. कई लोग सोचते हैं ऐसा भी होता है क्या. लेकिन घटना तो घट चुकी होती है. ऐसी ही घटना अभी उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई है.
बाराबंकी में एक मुर्गे को डॉग ने मार दिया था. जिसकी वजह से मुर्गे का पालन कर रहे युवक ने उस कुत्ते को डंडे और लोहे की रॉड से पीट पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. यानी मुर्गे को मारने का बदला उसने कुत्ते को पीट कर लिया. इस बात को लेकर कॉलोनी के लोगों का आपस में भी विवाद हो चुका है.
इसी बात को लेकर जरूरत फाउंडेशन और जीवाश्रय संस्था के कार्यकर्ता अब इस मामले में लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मामला जनपद बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलरिया गार्दा मोहल्ले के कांशीराम कॉलोनी से जुड़ा है. जहां के ब्लॉक चार में रहने वाले मो. आदिल पुत्र अकीब ने बीती तीन अगस्त की शाम को एक फीमेल डॉग मंजरी को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मार मारकर अधमरा कर दिया.
पशु-प्रेमियों ने किया विरोध
आरोप है कि जब पड़ोस में रहने वाली कुछ महिला पशु प्रेमियों ने इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ भी गाली गलौज की गई. वह उन महिलाओं को भी मारने की धमकी देने लगा. सबूत के तौर पर जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा महिलाएं कर रही हैं.
इस बात को लेकर कॉलोनी के लोगों का आपस में भी विवाद हो चुका है. वहीं इस मामले में अब जरूरत फाउंडेशन व जीवाश्रय के कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर लड़के की गिरफ्तारी की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मुर्गे के शव की पोस्टमार्टम की मांग
कार्यकर्ता तृप्ति जायसवाल का कहना है कि अगर मुर्गे को मारने की वजह से उसने कुत्ते को मारा तो दफ़न मुर्गे के शव को निकलवा कर उसके शव को पोस्टमार्टम करवाया जाए. कुत्ते की गंभीर हालत को देखते हुए पशु डॉक्टरों ने उसे लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया था.
उसने बताया कि उसके बाद उसे जीवाश्रय अस्पताल, जो नगर निगम लखनऊ के सहयोग से चल रहा है. वहां ले जाया गया है. जहां उसकी कई सर्जरी होनी है. ऐसे में पुलिस उस लड़के को गिरफ्तार करें. जिससे पता चल सके कि उसने कुत्ते के साथ ऐसी बर्बरता क्यों की.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 11:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed