इन 17 आधार सेवा केंद्रों पर आधार से संबंधित कार्य में मिलेगी सहूलियत जानें

Adhar Query Details: इन केंद्रों पर आधार से संबंधित सभी सेवाएं जैसे अपडेट, सुधार, और नए आधार कार्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आम जनता को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

इन 17 आधार सेवा केंद्रों पर आधार से संबंधित कार्य में मिलेगी सहूलियत जानें
पीयूष शर्मा, मुरादाबाद: आधार से जुड़े कार्यों में लोगों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए, मुरादाबाद में 17 आधार सेवा केंद्रों पर अब आधार से संबंधित सेवाओं को और बेहतर बनाया गया है. इन केंद्रों पर लोगों को आधार अपडेट करने और आधार से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान मिलेगा. हाल के दिनों में देखा गया है कि आधार केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाकर सेवाओं का इंतजार कर रहे थे, जिससे उन्हें कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था. इस स्थिति को सुधारने के लिए मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने आधार सेवाओं को दुरुस्त किया है, ताकि लोगों को सहूलियत मिल सके. आधार सेवाओं में सुधार जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर इन आधार सेवा केंद्रों पर सेवाओं को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न बैंकों में संचालित आधार केंद्रों के माध्यम से आमजन को बेहतर और समय पर सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसके तहत सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोगों को लंबे इंतजार से राहत मिले. 17 आधार केंद्रों की सूची एलडीएम पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि मुरादाबाद जिले में 17 आधार केंद्र विभिन्न बैंकों के माध्यम से संचालित हो रहे हैं. इन केंद्रों में शामिल हैं: प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, उमरी कला प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, कुरी रवाना पंजाब नेशनल बैंक, बुध बाजार पंजाब नेशनल बैंक, ईदगाह पंजाब नेशनल बैंक, रामगंगा विहार पंजाब नेशनल बैंक, मझोला यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बुध बाजार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बुद्ध विहार एचडीएफसी बैंक, सिविल लाइन आईसीआईसीआई बैंक, सिविल लाइन यूको बैंक, सिविल लाइन बैंक ऑफ बड़ौदा, कटघर बैंक ऑफ बड़ौदा, अमरोहा गेट केनरा बैंक, साई कॉम्प्लेक्स केनरा बैंक, सिविल लाइन इंडियन ओवरसीज बैंक, मझोला इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेशन रोड इन केंद्रों पर आधार से संबंधित सभी सेवाएं जैसे अपडेट, सुधार, और नए आधार कार्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे आम जनता को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. Tags: Aadhaar center, Aadhaar update, Aadhar card, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed