आफत की बारिश : देवहा नदी में बह कर आया पाड़ा कुत्तों ने किया वन्यजीव पर हमला

शनिवार दोपहर तक़रीबन 12 बजे शहर के ब्रह्मचारी घाट पर नदी में बह कर एक पाड़ा (Hog deer) आबादी की ओर भाग कर एक खाली पड़े दलदली प्लॉट में पहुंच गया. इतने में ही आवारा कुत्ते वन्यजीव के पीछे पड़ गए और उस पर हमला करने लगे.

आफत की बारिश : देवहा नदी में बह कर आया पाड़ा कुत्तों ने किया वन्यजीव पर हमला
पीलीभीत. एक तरफ जहां बाढ़ के चलते इंसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं वन्यजीव भी बाढ़ के पानी से काफी हद तक प्रभावित हुए हैं. शनिवार दोपहर देवहा नदी में बहकर एक वन्यजीव इंसानी बस्ती में पहुंच गया. इलाके के रहने वाले दो मज़दूरों ने दलदल में घुसकर वन्यजीव को आवारा पशुओं के चंगुल से छुड़ाया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वन्यजीव को रेस्क्यू कर लिया है. दरअसल, बीते दो दिनों से उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में लगातार हो बारिश के चलते नदियां भी उफान पर हैं. अगर पीलीभीत की बात करें तो यहां भी अधिकांश नदियां उफान पर हैं. एक तरफ जहां उफान पर आईं नदियां इंसानों के लिए आफत का सबब बनी हुई है तो वहीं वन्यजीव भी इसके प्रकोप से अछूते नहीं है. कुत्तों ने किया पाड़ा पर हमला शनिवार दोपहर तक़रीबन 12 बजे शहर के ब्रह्मचारी घाट पर नदी में बह कर एक पाड़ा (Hog deer) आबादी की ओर भाग कर एक खाली पड़े दलदली प्लॉट में पहुंच गया. इतने में ही आवारा कुत्ते वन्यजीव के पीछे पड़ गए और उस पर हमला करने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी प्रताप और बिट्टू इस वन्यजीव के लिए मददगार साबित हुए. मौके को देखते हुए दोनों युवक दलदल में उतर गए और पाड़े को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद उसे मौक़े से उठाकर एक सुरक्षित स्थान पर लाया गया. वन विभाग ने दिखाई ढिलाई स्थानीय लोग पाड़े को भीड़ भाड़ से निकाल कर स्थानीय सभासद वतनदीप मिश्रा के गार्डन में ले आए. जहां से पूरे मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. लेकिन सूचना के बहुत देर बाद तक भी वन विभाग के किसी कर्मचारी ने डरे सहमे वन्यजीव को रेस्क्यू कर उसका इलाज शुरू करने की ज़हमत नहीं उठाई. ये है वन विभाग का प्लान पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह नदी से निकले पाड़े के आबादी में पहुंचने की जानकारी मिली थी. कर्मचारियों को भेज कर वन्यजीव को रेस्क्यू कर लिया गया है. चिकित्सीय परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार के बाद इसे पुनः जंगल में रिलीज किया जाएगा. Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed