अब पूरे लखनऊ में फैलेगा मेट्रो का जाल ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर को मिली मंजूरी
अब पूरे लखनऊ में फैलेगा मेट्रो का जाल ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर को मिली मंजूरी
यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने बताया कि चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी.
अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लखनऊ वालों को मेट्रो के नए रास्तों की सौगात मिलने जा रही है. लखनऊ में धीमे-धीमे करके मेट्रो का जाल पूरी तरह से फैलने वाला है. लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण के अतंर्गत फेज 1बी में चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कोरिडोर को मंजूरी मिल गई है. यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने कहा ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर लखनऊ के शहरी परिवहन के लिए बेहद अहम साबित होगा. उन्होंने बताया कि परियोजना को 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप एनपीजी की मंजूरी मिल गई है. राज्य सरकार की ओर से इस परियोजना को इसी वर्ष मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका है. उन्होंने बताया कि एनपीजी के बाद अगला प्रमुख चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है, जिसमें परियोजना की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट की ओर से परियोजना की डीपीआर की मंजूरी की जरूरत होती है.
11.165 किलोमीटर होगा कोरिडोर
यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार ने बताया कि चारबाग से वसंत कुंज तक प्रस्तावित ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल मार्ग लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी, जिसमें एलिवेटेड लंबाई 4.286 किलोमीटर होगी जबकि भूमिगत लंबाई 6.879 किलोमीटर होगी. इस कॉरिडोर में कुल स्टेशनों की संख्या 12 होगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे.
5081 करोड़ से तैयार होगा कॉरिडोर
उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित कॉरिडोर के पूरा होने का अनुमानित समय 5 साल और अनुमानित लागत 5081 करोड़ रुपए है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे. ये कोरिडोर मौजूदा नार्थ साउथ कोरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा. चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा.
ये होंगे स्टेशन
1. चारबाग (भूमिगत)2. गौतम बुद्ध नगर (भूमिगत)3. अमीनाबाद (भूमिगत)4. पांडेयगंज (भूमिगत)5. सिटी रेलवे स्टेशन (भूमिगत)6. मेडिकल चौराहा (भूमिगत)7. चौक (भूमिगत)8. ठाकुरगंज (एलिवेटेड)9. बालागंज (एलिवेटेड)10. सरफराजगंज (एलिवेटेड)11. मूसाबाग (एलिवेटेड)12. वसंत कुंज (एलिवेटेड)
मेट्रो से पहुंचेंगे यहां
चारबाग से वसंत कुंज’ तक लखनऊ मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे अमीनाबाद और चौक को जोड़ेगा. यह अपने रास्ते के साथ दूसरे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को भी जोड़ेगा और लखनऊ के लोगों को इसके बनने से ट्रैफिक से जूझना नहीं पड़ेगा और उन्हें काफी सहूलियत होगी.
Tags: Hindi news, Local18, Lucknow MetroFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 08:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed