कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगी मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतार कर डाली ये डिमांड

कांग्रेस के लखनऊ स्थित कार्यालय में बुधवार को अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी उनके वादों को पूरा करेंगे, वो चुनाव जीत गए हैं. अब उनके खाते में हर महीने 8000 रुपये आएंगे.

कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगी मुस्लिम महिलाओं की लंबी कतार कर डाली ये डिमांड
लोकसभा चुनाव 2024 में निश्चित ही कांग्रेस ने जोरदार वापसी की है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की चर्चा भी जोरों पर है. राजनीतिक गलियारों में सरकार बनाने को लेकर उथल-पुथल मची हुई है. लेकिन राजनीति से इतर कर्नाटक समेत कई राज्यों में कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के जीतने के अगले दिन कर्नाटक के कई शहरों के डाकघरों में महिलाओं की लंबी लाइन लगी देखी गई. लखनऊ में भी ऐसे ही नजारे देखने को मिल रहे हैं. खासकर मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी देखी गईं. पोस्ट ऑफिस और कांग्रेस कार्यालय के बाहर लाइन में लगी महिलाओं का कहना है कि वे खाता खुलवाने के लिए फार्म लेने आई हैं, ताकि कांग्रेस के वादे के मुताबिक, उनके खाते में हर महीने 8000 रुपये आने लगें. कर्नाटक में बैंगलुरु समेत कई शहरों के पोस्ट ऑफिसों के बाहर बुधवार की सुबह से ही लंबी लाइन लगने लगी. यहां पर महिलाएं पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाने के लिए लाइन में लगी हुई थीं. उनका कहना था कि अब कांग्रेस की सरकार बन गई है और कांग्रेस ने उनको हर महीने 8000 रुपये देने का वादा किया था. चूंकि वह पैसा सीधे खाते में आएगा, इसलिए वे यहां अपना खाता खुलवाने के लिए आई हुई हैं. कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह से ही आकर लाइन में लग गईं. उनका कहना था कि उन्हें बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी दफ्तर से एक फार्म मिलेगा. इस फार्म के आधार पर बैंक में खाता खोला जाएगा और फिर उनके खाते में हर महीने 8000 रुपये आने लगेंगे. कांग्रेस कार्यालय पहुंची जुबैदा नाम की एक महिला ने कहा, “अब तो कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब राहुल गांधी ने हमसे जो वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे. उन्होंने चुनाव में कहा था कि वो महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8500 रुपए डालेंगे. हम उनके इसी वादे को देखते हुए कार्यालय आए हैं. इस योजना का लाभ पाने के लिए हम जैसी कुछ अन्य महिलाएं एक फॉर्म भरकर कल सुबह तक भेज देंगे.” जुबैदा ने कहा, “पहले तो मुझे कांग्रेस कार्यालय में जाने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन बाद मैं भी जिद पर अड़ गई. इसके बाद मुझे आने दिया गया. वहीं, हमें बहुत खुशी है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं.” वहीं, कांग्रेस कार्यालय पहुंची एक अन्य महिला ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी हमारी मांगों को पूरा करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि जो वादे उन्होंने चुनाव प्रचार में किए थे, वो अब पूरा करेंगे.” उधर, एक अन्य महिला ने कहा, “हम कांग्रेस कार्यालय गए, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. हमें भ्रमित किया जा रहा है. कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ, तो कोई कह रहा है कि आप इतने बजे आओ. हमें इस तरह से परेशान किया जा रहा है. कड़ी धूप में हम कांग्रेस कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाएगा और जो वादे कांग्रेस की ओर से किए गए थे, उसे पूरा किया जाएगा.” इस मासले पर कांग्रेस नेता सीपी राय ने कहा कि जब चुनाव संपन्न होते हैं, तो जो भी गठबंधन या पार्टी चुनाव लड़ती है, वो आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करती है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर जब गठबंधन होता है, तो उसमें कई दल शामिल होते हैं. किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए सभी की सहमति जरूरी होती है. ऐसी स्थिति में आप अकेले निर्णय नहीं ले सकते. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर हमने जब चुनाव लड़े तो आगे सरकार बनाने की दिशा में भी कदम उठाएंगे. चुनाव लड़ने से पहले हमने जनता के बीच कुछ वादे किए थे। ऐसी स्थिति में इन वादों को पूरा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि कुछ महिलाएं कांग्रेस दफ्तर पहुंच गईं. उन्हें शायद किसी ने बता दिया कि सरकार बन गई है. लेकिन अभी तक सरकार बनी नहीं है. सीपी राय ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, हम महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करेंगे और जनता के हित में कदम उठाएंगे. Tags: Bengaluru News, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lucknow news, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed