बाजार में फिर दिखेगा एटलस साइकिल का जलवा यूपी के इस शहर में शुरू हुआ उत्पादन

सीएम ढल ने Local18 को बताया कि कोविड की वजह से वर्ष 2020 जून में कंपनी बंद कर दी गई थी. कंपनी बंद होने के और भी कई कारण थे जो अब पूरी तरीके से सॉल्व कर दिए गए हैं. फिलहाल कंपनी का उत्पादन 10 हजार साइकिल से शुरू हो चुका है,

बाजार में फिर दिखेगा एटलस साइकिल का जलवा यूपी के इस शहर में शुरू हुआ उत्पादन
गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहचाना जाता है. गाजियाबाद शहर को उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है. इस शहर में कई औद्योगिक इकाईयां मौजूद हैं. अगर शहर के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं जिनका माल देश-विदेश में निर्यात किया जाता है. इनमें ही देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस भी शामिल है. गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट-4 में एटलस कंपनी का सबसे बड़ा कारखाना मौजूद है. जो वर्षों से धूल खा रहा था, लेकिन अब वापस यहां पर रौनक लौट आई है. दरअसल, देश की सबसे मशहूर साइकिल कंपनी का सबसे बड़ा कारखाना आर्थिक संकट के कारण साल 2020 में बंद कर दिया गया था. ये कारखाना 1989 से यहां पर चल रहा था, जिसमें लगभग हजारों लोग काम करते थे. कंपनी के अचानक बंद हो जाने के कारण हजारों श्रमिकों के जीवन यापन पर तलवार लटक रहा था. लेकिन अब एटलस कंपनी दोबारा से नई ऊर्जा के साथ मार्केट में उतरने को तैयार है. इसी पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने बात की एटलस कंपनी के निदेशक सीएम ढल से. मार्केट ट्रेंड के हिसाब से किए जा रहे नए मॉडल सीएम ढल ने Local18 को बताया कि कोविड की वजह से वर्ष 2020 जून में कंपनी बंद कर दी गई थी. कंपनी बंद होने के और भी कई कारण थे जो अब पूरी तरीके से सॉल्व कर दिए गए हैं. फिलहाल कंपनी का उत्पादन 10 हजार साइकिल से शुरू हो चुका है, अब कोशिश है कि साल के अंत तक 1 लाख साइकिल महीने में हम तैयार कर सके. अब लड़कियों और बच्चों के लिए अलग-अलग पैटर्न और रंगों की साइकिल मार्केट में उतारने जा रहे हैं. सभी साइकिल को मार्केट ट्रेंड के हिसाब से ही उन्हें तैयार किया जा रहा है. जिनकी कीमत 3500 हजार से लेकर 10 हजार तक है. कर्मचारियों को वापस मिलेगी नौकरी सीएम ढल ने Local18 को बताया कि जब 1 लाख साइकिल का उत्पादन शुरू हो जाएगा तब लगभग 1 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा. अब साहिबाबाद की इस फैक्ट्री में भी कई तरीके के बदलाव की जरूरत है. जिसको पूरा किया जा रहा है. कंपनी के बंद होने से एटलस को इस्तेमाल करने वाले लोग और कर्मचारियों पर भी काफी असर पड़ा था. लेकिन अब यह संदेश दिया जा रहा है कि जो भी कर्मचारी एटलस के साथ जुड़े थे. वह सभी अभी भी टच में है और उनको दोबारा नौकरी पर रखा जाएगा. . Tags: Ghaziabad News, Local18, Money18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 23:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed