गांव के 3 लड़के खेलते थे ऑनलाइन गेम यूट्यूब के आइडिए से कमा डाले लाखों
गांव के 3 लड़के खेलते थे ऑनलाइन गेम यूट्यूब के आइडिए से कमा डाले लाखों
UP News: संभल पुलिस ने बैंक में हुई चोरी का खुलासा कर तीन लाख कैश समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है आनलाइन गेम में हार से हुए कर्ज को चुकाने को चोरों ने यूट्यूब पर देख कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
संभल. नखासा थाना के गांव देहपा की प्रथमा बैंक में हुई चोरी का खुलासा कर तीन लाख कैश समेत तीन चोरों को संभल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन गेम में हार से हुए कर्ज को चुकाने को 3 युवकों ने यूट्यूब पर देख कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बैंक में चोरी की वारदात के खुलासे में नखासा थाना की टीम के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.
कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बैंक से चोरी की घटना में cctv में तीन चोर कैद हुए थे. इसकी जानकारी मिलते ही आपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से तीन लाख रुपए, तमंचा और बाइक बरामद कर ली गई है. पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 7 अप्रैल की रात को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक देहपा में नकब लगाकर 4 लाख 7 हजार रुपए चोरी करने की शिकायत मिली थी.
ऑपरेशन त्रिनेत्र में खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, मिल गया सुराग
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर बैंक चोरी की घटना में मनप्रीत, हर्ष चौधरी और प्रखर चौहान को 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों एक अन्य बैंक में चोरी की योजना बना रहे थे. इनके पास से नकब लगाने के औजार, तमंचा, मोटर साइकिल और चोरी किए गए रुपए बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपी युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
दो सगे भाई और उनके दोस्त ने बैंक में चोरी कर उड़ाए लाखों रुपए
पुलिस ने बताया कि मनप्रीत और हर्ष आपस में सगे भाई है जबकि प्रखर उनका दोस्त है. मनप्रीत और हर्ष पर बीते एक साल से कुछ कर्ज हो गया था. ये दोनों ऑनलाइन गेम में कुछ रकम गवां बैठे थे. दोनों भाई अपने खंडहर होते मकान से भी परेशान थे और उसे सुधरवाना चाहते थे. इस पर बैंक चोरी का आइडिया उन्हें यूट्यूब से मिला. उन्होंने देखा था कि बिजनौर में बैंक में नकब लगाकर चोरी हुई थी. इसके बाद से तीनों बैंक चोरी करने की योजना बना रहे थे.
.
Tags: Bank, Bank news, Game, Hindi news india, Hindi news live, New Business Idea, Online game, Today hindi news, Up crime news, Up news in hindi, UP police, YoutubeFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 16:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed