शिक्षक बने ट्रैफिक पुलिस के जवान स्कूली बच्चों को करा रहे सड़क पार

Etawah Under Bridge: इटावा में फ्रेंड्स कालोनी से आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे गुजरता है. यहां हाइवे पर बने अंडर ब्रिज में लगभग 4 फीट पानी भरा हुआ है. इस वजह से स्कूली बच्चों के अभिभावक और शिक्षक यातायात पुलिस बनकर सड़क पार करा रहे हैं.

शिक्षक बने ट्रैफिक पुलिस के जवान स्कूली बच्चों को करा रहे सड़क पार
रजत कुमार/इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी इलाके में देशरमऊ गांव है. यहां गांव के पास आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर अंडर ब्रिज बना हुआ है. यहां बारिश के मौसम में अंडर ब्रिज भरे पानी के कारण सैकड़ों स्कूली के बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है. अंडर ब्रिज में भरा 4 फीट पानी आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे के इस अंडर ब्रिज में करीब 4 फीट के आसपास पानी भरा हुआ है. इस कारण स्कूली बच्चों को आने-जानें में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल से जुड़े हुए शिक्षकों को स्कूली बच्चों को हाईवे से पार कराने के लिए यातायात पुलिस का जवान बनना पड़ रहा है. . स्कूली छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी आधा दर्जन गांव के स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को रिस्क के साथ नेशनल हाइवे पार करना पड़ता है. यहां गांव के रास्ते में अंडर ब्रिज के पास करीब 4 फुट से अधिक पानी भरा हुआ है. स्कूल आने और छुट्टी होने के बाद अभिभावक और स्कूलों का स्टॉफ नेशनल हाइवे को प्रतिदिन पार करवाते हैं. ऐसे में अभिभावकों के मन में अपने बच्चों के प्रति डर बना रहता है. स्कूली छात्र-छात्राओं को पैदल और साइकिल लेकर 50 फुट ऊंचे बने नेशनल हाइवे पर चढ़ना और उतरना पड़ता है. यहां हमेशा उनकी जान को खतरा बना रहता है. शिक्षकों और ग्रामीणों ने की सफाई की मांग विद्यालयों के शिक्षकों और ग्रामीणों ने नगर पालिका प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र देकर पानी निकलवाने और अंडर पास की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई है .स्कूली बच्चे कुणाल ने बताया कि काफी लंबे समय से नेशनल हाईवे के अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ है. इस कारण निकलने में कठिनाई होती है. स्कूली ड्रेस जूते खराब होने का खतरा रहता है. बच्चे ओवर ब्रिज करते हैं पार स्कूली शिक्षक संजीव कुमार बताते हैं कि अंडर ब्रिज में भरे हुए पानी को निकालने के लिए कई दफा जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक इस समस्या को दूर करने के लिए कोई कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. ऐसे में मजबूरी में बच्चों को एकजुट करके नेशनल हाईवे पार कराया जाता है. महिला अभिभावक पूजा बताती हैं कि अंडर ब्रिज के पास पानी भरा हुआ है, इस कारण स्कूली बच्चे अंडर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. नतीजे के तौर पर स्कूली बच्चों को स्कूल आनेज-जाने के लिए नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है जो बहुत ही जोखिम भरा माना जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारी ने बताया वहीं, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी बताते हैं कि यह नेशनल हाईवे का अंडर ब्रिज उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है, लेकिन मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए वह अपनी टीम के जरिए अंडर ब्रिज में भरे हुए पानी को बाहर निकलवाएंगे. Tags: Etawah news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 09:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed