गाजियाबाद में यमराज बनकर आई गर्मी 3 दिन में हुईं इतनी मौत दिल्ली में कोहराम

Weather Update: प्रचंड गर्मी समूचे उत्तर भारत में कोहराम मचा रही है. हीट स्ट्रोक के चलते अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली, गाजियाबाद सहित समूचे एनसीआर में बड़ी संख्या में लोग लू और तेज गर्मी के शिकार हो रहे हैं.

गाजियाबाद में यमराज बनकर आई गर्मी 3 दिन में हुईं इतनी मौत दिल्ली में कोहराम
Extreme heat in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में भले ही गुरुवार को चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली हो, लेकिन गाजियाबाद समेत देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गाजियाबाद में हीट स्ट्रोक के बीते 3 दिन में 30 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत के समाचार मिले हैं. इस प्रकार देशभर में लू और तेज गर्मी के चलते अब तक 110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. कुछ ऐसे मरीज हैं जो मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे तो कुछ ऐसे हैं जो डायरिया, दस्त जैसे बीमारी से मौत के मुंह में समा गए. अस्पताल में बढ़ते इन मौतों के आंकड़ों के बाद ये कहा जा सकता है की कहीं न कहीं हीट वेव या लू लगने से इनकी मौत हुई हो. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 9 लोगों की मौत हुई है जबकि गुरुवार की सुबह 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. और कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया है. दिल्ली में 24 घंटे में 17 की मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया- आरएमएल और सफदरजंग अस्पतालों में बीते 24 घंटे में संदिग्ध रूप से गर्मी की वजह से बीमार पड़े 17 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि बृहस्पतिवार को सुबह हल्की बारिश होने से शहरवासियों को कुछ राहत मिली है. दिल्ली के अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से बीमार पड़े मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, गर्मी की वजह से बीमार पड़े 33 मरीज़ों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 33 में से 13 रोगियों की मौत हो गई है. आरएमएल अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में बीते 24 घंटे में संदिग्ध रूप से गर्मी की वजह से बीमार पड़े 22 लोगों को भर्ती कराया गया जिनमें से चार की मौत हो गई है. देशभर में लू के 40,000 से अधिक मामले एक मार्च से लेकर 18 जून के बीच में देश के बड़े हिस्से में जारी भीषण गर्मी ने कम से कम 110 लोगों की जान ले ली और 40,000 से अधिक लोगों को हीट स्ट्रोक से जूझना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र द्वारा गर्मी से जुड़ी बीमारी और मृत्यु निगरानी के तहत जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित है. यहां लू और हीट स्ट्रोक से करीब 36 लोगों की मौत हुई है. उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाके लंबे समय से भीषण लू की चपेट में है, जिससे हीट स्ट्रोक से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में ‘विशेष लू इकाई’ शुरू की जाए. (इनपुट भाषा से) Tags: Delhi weather, Ghaziabad News, Heat Wave, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 17:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed