होटल के कमरे में नौकर ने लगाया गुप्त कैमरा युवक और उसकी मंगेतर के खींचे फोटो
होटल के कमरे में नौकर ने लगाया गुप्त कैमरा युवक और उसकी मंगेतर के खींचे फोटो
Dungarpur News : डूंगरपुर में एक होटल के नौकर की गंदी हरकत सामने आई है. उसने होटल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर वहां ठहरे एक युवक और उसकी मंगेतर के अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया. उनको सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार मांगे.
डूंगरपुर. डूंगरपुर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक होटल के नौकर की दिल को दहला देने वाली हरकत सामने आई है. इस नौकर ने होटल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर उसमें एक युवक और उसकी मंगेतर के अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिए. बाद में उन फोटो और वीडियो को युवक को भेजकर 50 हजार रुपये की डिमांड की. वीडियो और फोटो देखकर युवक के होश उड़ गए. वह तुरंत पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने भी युवक की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि इस संबंध में 16 जुलाई को एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक युवक उसके और उसकी मंगेतर के आपत्तिजनक फोटो तथा वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. युवक ने बताया कि वह 6 जुलाई को शहर के एक होटल में किराए का कमरा लेकर मंगेतर के साथ ठहरा था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी
इस दौरान आरोपी ने होटल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर उनके गलत फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है. रुपये नहीं देने पर उसकी और मंगेतर के फोटो तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है.
आरोपी प्रवीण सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर होटल के नौकर आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह पादरड़ी खुर्द का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी से उसका मोबाइल, मेमोरी कार्ड और गुप्त कैमरा जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि वह संभवतया पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है. पुलिस की पूछताछ में उनका खुलासा हो सकता है.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed