खेती छोड़ शुरू किया पशुपालन 60 गाय-40 भैंस की 15 मजदूर करते हैं देखरेख

यूपी के बागपत का एक किसान इन दिनों खेती छोड़कर दुग्ध उत्पादन कर रहा है और इससे तगड़ी आमदनी भी प्राप्त कर रहा है. किसान का मानना है कि खेती से साल में एक बार ही पैसा आता है. वहीं दूध की ब्रिकी कर रोजाना मुनाफा कमा सकते हैं. यह किसान दूध उत्पादन कर करीब 15 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)

खेती छोड़ शुरू किया पशुपालन 60 गाय-40 भैंस की 15 मजदूर करते हैं देखरेख