मिट्टी को सोना बनाने के लिए खर्च करें 100 रुपए खेतों में होगी बंपर पैदावार

Potato Farming: यूपी के फर्रुखाबाद में आलू का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. यहां के एक किसान ने बताया कि आलू की फसल बोने से पहले किसानों को अपने खेतों में मूंग, उर्द, मूंगफली, ढैंचा और फ्रूट की खेती अवश्य करनी चाहिए. इससे खेत में आसानी से हरी खाद मिल जाती है.

मिट्टी को सोना बनाने  के लिए खर्च करें 100 रुपए खेतों में होगी बंपर पैदावार