Kanpur News: कानपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश FIR दर्ज 6 हिरासत में
Kanpur News: कानपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश FIR दर्ज 6 हिरासत में
Kanpur News: कानपुर में ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर रखने के मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनवरगंज-कासगंज के बीच रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिलने के मामले में अब नई जानकारी सामने आई है. मौके पर पहुंची जांच एजेंसियों को एक मिठाई का डिब्बा भी मिला है, जिसमें कुछ सामान रखा हुआ था. मिठाई के डिब्बे से दुकानदार की पहचान हो गई है और पुलिस ने उसके आसपास की सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिए हैं. कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के मामले में एनआईए ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.
एनआईए यूपी एटीएस को भी जांच में सहयोग करेगी. इसके अलावा इस मामले में कुल 6 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में रेलवे अधिकारी की शिकायत के आधार पर यूपी पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम सहित अनेक गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही जांच के दौरान इसमें अन्य गंभीर धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रेल को डीरेल करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें विस्फोटक अधिनियम की धाराएं भी शामिल है. न्यूज़ 18 के पास मौजूद इस एफआईआर की कॉपी के मुताबिक इस मामले में पश्चिम कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर में एफआईआर नंबर 166 पर दर्ज की गई है.
यह रेलवे अधिकारी रमेश चंद्र की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. एफआईआर में पुलिस ने जो धाराएं दर्ज की है, उसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 धारा 125 विस्फोटक अधिनियम की धारा 4 धारा 9 बी और रेलवे एक्ट की धारा 150 151 और 152 शामिल है. एफआईआर में शिकायतकर्ता रमेश चंद्र ने सिलसिलेवार तरीके से बताया है कि किस तरह से उन्हें कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने सूचना दी की गाड़ी के इंजन से एक गैस सिलेंडर टकराया है.
रमेश चंद्र रात के 9:10 पर वहां पहुंचे और उसके आगे पीछे के जब रेल पथ को चेक किया तो पाया कि रेल पथ के मध्य एक कांच की बोतल, जिसमें पेट्रोल भरा था और बत्ती लगी थी. पास ही एक सफेद रंग का बैग था और सिलेंडर के घिसटने के निशान भी मिले. आगे तलाश करने पर गैस सिलेंडर कुछ दूरी पर दाहिनी ओर झाड़ी में मिला. शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि जिससे प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए यह कार्य किया गया है, जिससे जनहानि भी हो सकती थी.
Tags: Kanpur newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed