अगर आप करना चाहते हैं बिजनेस तो पैसे की न लें टेंशन इस योजना का उठाएं लाभ

उपायुक्त उद्योग बलिया मायाराम सरोज ने बताया कि यह योजना उन सभी युवाओं के लिए बेहद ख़ास है जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. विशेष अनुदान का लाभ लेकर बेरोजगार युवा अपना खुद एक व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं.

अगर आप करना चाहते हैं बिजनेस तो पैसे की न लें टेंशन इस योजना का उठाएं लाभ
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: हर युवा की चाहत होती है कि पैसा कमाने का कोई माध्यम हो, लेकिन किन्हीं कारणों से युवा अपने मुकाम को हासिल करने में असफल रहते हैं. ऐसे में यह खबर उन सभी बेरोजगार युवाओं के लिए लाभकारी है, जो रोजगार के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. आपको बताते चलें कि इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत युवा खुद का अपना व्यवसाय खड़ा कर इनकम का एक अच्छा माध्यम बना सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि अपना व्यवसाय खड़ा करने के लिए इतना पैसा कहां से आएगा, तो इसका भी टेंशन अब नहीं लेना है. क्योंकि जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र बलिया का कार्यालय मदद करेगा. यही नहीं अपना खुद का व्यवसाय चालू करने के लिए यह विभाग 25% सब्सिडी भी देगा. आइए विस्तार से जानते हैं. उपायुक्त उद्योग बलिया मायाराम सरोज ने बताया कि यह योजना उन सभी युवाओं के लिए बेहद ख़ास है जो रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. विशेष अनुदान का लाभ लेकर बेरोजगार युवा अपना खुद एक व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं. इसका लाभ लेने वाले बेरोजगार युवा समय रहते आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन कर कागजात कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY) उत्तर प्रदेश सरकार से बलिया जिले के लिए भौतिक लक्ष्य 99 और वित्तीय लक्ष्य 191.33 लाख जिले को मिल गया है. इस योजना के तहत शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25% सब्सिडी का प्राविधान है. ऐसे करें फटाफट आवदेन… आवेदन करने के लिए सबसे पहले बलिया जिले का निवासी होना अनिवार्य है और उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के लिए हाईस्कूल का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शपथ पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो और बैंक पासबुक के साथ वेवसाइट diupmsme. upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर समस्त कागजात उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया में जमा कराना होगा. अधिक जानकारी लेने के लिए उक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं. Tags: Business loan, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed