PHOTOS: चाहे देश हो या विदेश नहीं बदलता PM मोदी का अंदाज अब किसे लगाया गले
PHOTOS: चाहे देश हो या विदेश नहीं बदलता PM मोदी का अंदाज अब किसे लगाया गले
Abu Dhabi Crown Prince Sheikh Khaled Bin Mohammed Bin Zayed Al Nahyan: पीएम मोदी चाहें देश में रहें या विदेश में, उनका अंदाज निराला ही रहता है. वह जब भी किसी राष्ट्राध्यक्ष से मिलते हैं तो गर्मजोशी से मिलते हैं. गले लगाकर मिलते हैं. पीएम मोदी न केवल मुलाकात करते हैं, बल्कि देश के संबंध को और मजबूत करते हैं. पुतिन और जेलेंस्की को गले लगाने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गले मिलने वाली तस्वीर सामने आई है. इस बार पीएम मोदी ने कहीं जाकर नहीं, बल्कि अपने ही देश में आए एक मेहमान को गले लगाया है. जी हां. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया. (सभी फोटो एपी से)
अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत आए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस को गले लगाकर स्वागत किया. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए इंतजार करते दिखे. पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को गले लगाया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच काफी बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया. क्राउन प्रिंस नाहयान अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत रविवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं. PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को गले लगाया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, ‘एक करीबी दोस्त का गर्मजोशी से स्वागत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अबू धाबी के युवराज शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की अगवानी की.’ उन्होंने कहा, ‘भारत-संयुक्त अरब अमीरात द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम और सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों पर चर्चा होनी है.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के वली अहद (युवराज) शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता की और दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया. दरअसल, अगस्त 2015 में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ऐतिहासिक यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया था. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए भारतीय रुपये और दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2022 में एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) और जुलाई 2023 में एक स्थानीय मुद्रा निपटान (एलसीएस) प्रणाली पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी जब जुलाई में रूस और अगस्त में यूक्रेन की यात्रा पर गए थे, तब उनकी गले लगकर मिलने वाली तस्वीर खासी चर्चा में रही थी. पीएम मोदी ने पुतिन से भी गले मिला था और जेलेंस्की को भी गले लगाया था. पीएम मोदी का यह अंदाज लोगों को खूब भाता रहा है. जब क्राउन प्रिंस दिल्ली आए तो यहां भी उन्होंने वह रवायत जारी रखी और उन्हें गले लगाया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 में लगभग 85 अरब अमेरिकी अमरीकी डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ दोनों देश एक-दूसरे के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से हैं. 2022-23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मामले में भी यूएई, भारत में शीर्ष चार निवेशकों में शामिल है. यूएई में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं.
Tags: PM Modi, World newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed