इंडियन एयरफोर्स में सेलेक्शन से पहले होते हैं कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट
इंडियन एयरफोर्स में सेलेक्शन से पहले होते हैं कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट
Indian Airforce Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में नौकरी पाने का सपना हो, तो आपको कई बातों को पहले ही जान लेनी चाहिए. अक्सर सारी परीक्षाएं पास करते हुए अभ्यर्थी जाते हैं और फाइनल सेलेक्शन से पहले होने वाले मेडिकल टेस्ट में छंट जाते हैं. ऐसे में एयरफोर्स की नौकरी का अवसर खत्म हो जाता है.
Indian Airforce Recruitment 2024: हर साल लाखों की तदाद में युवा भारतीय सेना यानि इंडियन आर्मी (Indian Army) में जाने का सपना देखते हैं. इनमें से कुछ का ख्वाब इंडियन एयरफोर्स में जाने का होता है, तो कुछ इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं. अक्सर कई राउंड के बाद फाइनल सेलेक्शन से ऐन पहले मेडिकल टेस्ट में कई युवा छंट जाते हैं, जिससे उनका आर्मी में जाने का सपना टूट जाता है. तमाम युवा ये नहीं जानते कि आखिर मेडिकल टेस्ट में क्या होता है. किस किस चीज की जांच होती है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.
Indian Air Force IAF Jobs: इंडियन एयरफोर्स से पहले जान लें ये बातें
इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने के लिए मेडिकल के अलावा कुछ शारीरिक मापदंड भी तय किए गए हैं. आपको बता दें कि ऊंचाई से लेकर सीना फुलाने तक का मानक तय है. भारतीय वायुसेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वालों को बता दें कि वही अभ्यर्थी इसमें सेलेक्ट हो सकते हैं, जिनकी ऊंचाई 152.5 सेमी हो. इसी तरह महिलाओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए यानि कि महिलाओं को हाईट 0.5 सेमी कम हो तो भी वह योग्य मानी जाएगी. इसी तरह सीना के फुलाव का भी मानक निर्धारित किया गया है. भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पद दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी के सीने का फुलाव कम से कम पांच सेमी होना चाहिए.
Indian Air Force physical Eligibility: शारीरिक दक्षता परीक्षा
इंडियन एयरफोर्स में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होती है, इसमें दौड़ भी शामिल है. बता दें कि इस परीक्षा के दौरान पुरुषों को 07 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, वहीं महिलाओं को 1.6 किलोमीटर आठ मिनट में दौड़ना होगा. इसी तरह पुरुषों को एक मिनट में 10 पुशअप करना होगा, वहीं सिटअप एक मिनट में 10 सिटअप करना होगा. स्क्वॉट्स की बात करें, तो इसके लिए भी एक मिनट का समय मिलता है, जिसमें आपको 20 स्क्वॉट्स करने होंगे. इसी तरह महिलाओं को एक मिनट में 10 सिटअप करना होगा, वहीं एक मिनट में 15 स्क्वॉट्स करने होंगे.
Indian Air Force medical test: मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है
इंडियन एयरफोर्स में फाइनल सेलेक्शन से पहले मेडिकल टेस्ट होता है. कई बार अभ्यर्थी सभी परीक्षाओं में पास होते हुए जाते हैं और मेडिकल टेस्ट में छंट जाने के कारण नौकरी हाथ से निकल जाती है, तो आपको बता दें इस मेडिकल टेस्ट में ब्लड शुगर से लेकर कई तरह की जांच होती है.
ब्लड हेमोग्राम (Blood hemogram)- सबसे पहले ब्लड हीमोग्राम की जांच होती है, इसमें तहत सीबीसी और ईएसआर होता है, जिससे ये पता चलता है कि अभ्यर्थी को एनीमिया, ल्यूकेमिया और संक्रमण जैसी बीमारियां तो नहीं है. हेमोग्राम जांच से खून में आरबीसी, डब्ल्यूबीसी और प्लेटलेट का भी पता चल जाता है.
यूरिन आरई/एमई (Urine Test)- मेडिकल टेस्ट के तहत यूरिन की जांच भी होती है. इस जांच में यूरिन के रंग, गंध के साथ-साथ प्रोटीन, ग्लूकोज, लाल और सफेद रक्त कोशिकाएं, बैक्टीरिया, क्रिस्टल आदि का भी पता लगाया जाता है.
बॉयोकेमेस्टी टेस्ट (biochemistry Test)- मेडिकल टेस्ट के तहत ब्लड शुगर की भी जांच होती है. इससे पता लगाया जाता है कि अभ्यर्थी को शुगर की बीमारी तो नहीं है. इसमें सिरम, कोलेस्टाल, यूरिक एसिड, क्रेटिनिन आदि की भी रिपोर्ट आती है इसके अलावा एलएफटी यानि लीवर फंक्शन टेस्ट में सीरम बिलूरुबिन एसजीओटी एसजीपीटी आदि की जांच की जाती है
अन्य जांच- इंडियन एयरफोर्स में जाने से पहले चेस्ट का एक्सरे भी किया जाता है. इसके अलावा ईसीजी भी होता है.
Tags: Army Bharti, Government jobs, Govt Jobs, Indian air force, Indian Airforce, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed