मुलायम सिंह जुआ खेलते थे जुए में ही जीती थी साइकिल AIMIM नेता का बयान
मुलायम सिंह जुआ खेलते थे जुए में ही जीती थी साइकिल AIMIM नेता का बयान
UP Upchunav: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि वे जुआ खेलते थे और जुए में ही साइकिल जीती थी.
हाइलाइट्स AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का विवादित बयान शौकत अली ने मुलायम सिंह यादव को जुआरी बता दिया
मुरादाबाद. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया. शौकत अली ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जुआ खेलते थे. उन्होंने जुए में ही पहली बार साइकिल जीती थी. इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल रखा. शौकत अली ने इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा.
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का यह बयान सूबे का सियासी पारा बढ़ा सकता है. बता दें कि AIMIM चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर यूपी विधानसभा उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. इस गठबंधन से इंडिया ब्लॉक की टेंशन भी बढ़ सकती है.
कांग्रेस ही आरएसएस की जननी
शौकत अली ने सिर्फ समाजवादी पार्टी पर ही निशाना नहीं साधा, उनके राडार पर कांग्रेस और बीजेपी भी रही. जनसभा को संबोधित करते हुए शौकत अली ने कहा कि आरएसएस की जननी कांग्रेस है. आरएसएस के संस्थापक केशव हेडगेवार कांग्रेस के नेता थे. कांग्रेस और बीजेपी अलग-अलग नहीं. जब कांग्रेस कमजोर हुई तो आरएसएस ने बीजेपी को आगे बढ़ा दिया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मस्जिद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल का एक मंत्री कहता है मस्जिद गैर कानूनी है. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है. क्या कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान कुंदरकी में ही खुलेगी?
ओवैसी बुलंद करते हैं मुसलमानों की आवाज
शौकत अली ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हमेशा से मुसलमानों की आवाज बुलंद करते रहे हैं. ऐसे में मुसलमानों को भी चाहिए कि वे अपना वोट AIMIM को ही दें. गौरतलब है कि मुरादाबाद की कुंदरकी सीट मुस्लिम बाहुल मानी जाती है. इसलिए ओवैसी की पार्टी इस सीट पर चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर मैदान में उतरना चाहती है.
Tags: Moradabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 06:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed