रोहू-कतला पालन का सुपर मॉडल! 5 महीने में मछली तैयार साल में कमाएं लाखों

Rohu-Katla fish farming Tips: छपरा के मढ़ौरा प्रखंड के भुवालपुर गांव के पप्पू यादव ने मछली पालन से कमाई का अनोखा तरीका अपनाया है. अब साल में 2-3 बार मछली बेचकर लाखों कमा रहे हैं. पप्पू ने बताया कि 5 महीने में मछली बाजार के लिए तैयार हो जाती है. छोटे पोखर खुदवाकर भी शुरू कर सकते हैं. उनका मॉडल जिले के दर्जनों किसानों को प्रेरित कर चुका है. अब वे भी अच्छी कमाई कर रहे हैं.

रोहू-कतला पालन का सुपर मॉडल! 5 महीने में मछली तैयार साल में कमाएं लाखों