आगरा के रहने वाले शाहान की खुली किस्मत जॉन अब्राहम की के लिए करेंगे रेसिंग

Indian Racing League 2024: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की रेसिंग टीम भी है. अभिनेता की रेसिंग टीम का हिस्सा आगरा के शाहान भी बन चुके हैं.

आगरा के रहने वाले शाहान की खुली किस्मत जॉन अब्राहम की के लिए करेंगे रेसिंग
हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा का एक युवा रेसर अपनी अलग पहचान बना रहा है. आगरा के कार रेसर शाहान (20) का सेलेक्शन इंडियन रेसिंग लीग 2024 के लिए हुआ है. शाहान फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम की टीम गोवा ऐसर्स के लिए रेसिंग करेंगे. शाहान कई नेशनल और इंटरनेशनल रेसिंग चैंपियनशिप जीत चुके हैं. 8 साल की उम्र से है रेसिंग का शौक शाहान 8 साल की उम्र से गो-कार्टिंग रेस कर रहे हैं. चार बार नेशनल कार्टिंग चैंपियनशिप, एशियन कार्टिंग चैंपियनशिप और 2021 में नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप जीती. विदेशों में पोडियम फिनेशेस भी मिली है. 8 नेशनल इंटरनेशनल चैंपियन जीत चुके हैं. चार बार सर्वश्रेष्ठ ड्राइवर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है. कैसा रहेगा रेस का फॉर्मेट हर टीम के पास इटली की वुल्फ कंपनी की दो रेस कारें और चार ड्राइवर होंगे. इन ड्राइवरों में से एक इंडियन रेस ड्राइवर होगा. एक बाकी के तीन में से एक विदेशी मूल का ड्राइवर, एक विदेशी मूल की महिला ड्राइवर और एक इंडियन रेसर जो विदेशों में रेस करता हो, शामिल होगा. पहला राउंड 24-25 अगस्त को चेन्नई में होगा आईआरएल में 5 राउंड होंगे. पहला राउंड 24-25 अगस्त को चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में होगा. दूसरा राउंड 30 अगस्त- एक सितंबर को चेन्नई की सड़कों पर रात में फ्लड लाइट्स के नीचे होगा. यह भारत की पहली नाइट रेस होगी. तीसरा राउंड 13-15 सितंबर को कोयंबतूर में होगा. चौथे और पांचवें राउंड की डेट्स की घोषणा नहीं की गई है. शाहान की टीम में होंगे ये रेसर शाहान के साथ टीम में पोलैंड की महिला ड्राइवर गेब्रिएला जिलकोवा (29), साउथ अफ्रीका के राउल हाइमन (28) और बेंगलुरु के सोहेल शाह (23) हैं. शाहान इससे पहले 2022 में दिल्ली स्पीड डीमंस टीम के लिए रेस की थी. 2023 में दिल्ली की टीम ने फिर से शाहान का चयन किया, लेकिन एफआईए फॉर्मूला 4 इंडियन कार रेसिंग में हिस्सा लेने के कारण आईआरएल में भाग नहीं लिया था. Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 08:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed