Manjalpur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Manjalpur Assembly Election Result 2022: मांजलपुर विधानसभा चुनाव (Manjalpur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Manjalpur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Manjalpur Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वड़ोदरा की मांजलपुर सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते है.  मांजलपुर सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा ने मौजूदा विधायक योगेश पटेल (Yogesh Patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी डॉ तशवीन सिंह (Tashween singh) को और आप ने विनय सुभाष चौहान (Vinay Subhash Chauhan) को चुनावी मैदान में उतारा था. साल 2017 के चुनाव में भी भाजपा प्रत्‍याशी योगेश पटेल ने इस सीट पर अपना कब्जा कर लिया था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी भाजपा के योगेश पटेल ने कांग्रेस को हरा कर अपने पक्ष में कर लिया था, फिलहाल, भाजपा के सामने इस समय हैट्रिक लगाने की चुनौती है. वहीं, क्या आप के आने से कांग्रेस के वोट बैंक में कुछ इजाफा होगा. 2017 के चुनाव में भाजपा ने  56,362 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 2017 में भारतीय जनता पार्टी के योगेश पटेल ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हंस कुमार झावेरी को 56,362 मत से पराजित किया था, इस सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिल सकी है. भाजपा के योगेश पटेल हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. मांजलपुर व‍िधानसभा सीट (Manjalpur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,63,470 है. इनमें 1,35,706  पुरूष और 1,27,758 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 6 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:31 IST