छोटी आंख के फायदे बताकर चर्चा में आए नागालैंड के मंत्री ने अब युवाओं से कहा - मेरी तरह सिंगल रहें
छोटी आंख के फायदे बताकर चर्चा में आए नागालैंड के मंत्री ने अब युवाओं से कहा - मेरी तरह सिंगल रहें
World Population Day, Temjen Imna Along, Singles Movement: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों से खुद की तरह सिंगल रहने की अपील कर रहे हैं. ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस विश्व जनसंख्या दिवस के मौक के पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मामलों पर सचेत और समझदार हों और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्प तलाशे.
नई दिल्ली: नागालैंड (Nagaland) के सरकार में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग (Temjen Imna Along) इन दिनों सुर्खियों में है. पिछले दिनों अलांग ने छोटी आंख के फायदे गिनाए थे जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हुई. छोटी आंख के बाद अब उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर युवाओं से कुछ ऐसा कहा है कि वह सोशल मीडिया में उनकी काफी बाते हो रही हैं.
दरअसल विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लोगों से खुद की तरह सिंगल रहने की अपील कर रहे हैं. ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस विश्व जनसंख्या दिवस के मौक के पर आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मामलों पर सचेत और समझदार हों और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्प तलाशे.
ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा या फिर #StaySingle मेरी तरह और एक साथ हम एक स्थायी भविष्य की दिशा में भी योगदान कर सकते हैं.” अलांग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘आइए आज एकल आंदोलन (Singles Movement) में शामिल हों.’ Nagaland minister’s hilarious take on staying ‘single’ on World Population Day, Twitter in splits
Read more @ANI story | https://t.co/FKbgKnrQRU#Nagaland #WorldPopulationDay2022 #TemjenInna pic.twitter.com/gK0lwnRe3y
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2022
अलांग ने अपने ट्वीट में लोगों से यह कहने का प्रयास किया कि अगर हमें जनसंख्या वृद्ध को रोकना है या फिर इसकी रफ्तार को कम करना है तो फिर हमें सिंगल रहने की तरफ कदम बढ़ाना होगा और बच्चे पैदा करने के सूचित विकल्प की तरफ कदम बढ़ाना होगा.
मंत्री अलांग के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. कई ट्विटर यूजर्स ने जनसंख्या वृद्धि पर उनके विचार को पसंद किया और उनकी प्रशंसा की.
उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि अब सिंगल होने के लिए खुद को दोष नहीं देना होगा. इस आंदोलन का गर्वित सदस्य.
इससे पहले अलांग ने एक कार्यक्रम के दौरान उन लोगों पर तंज भी कसा था जो लोग छोटी आंख होने का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी जरूर होती हैं लेकिन उनकी नजर काफी तेज होती है. उनकी इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छोटी आंख होने की वजह से आंखों में गंदगी नहीं जाती और आप आराम से सो भी सकते हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जब कोई कार्यक्रम लंबा चलता है तो यहां भी हमें छोटी आंख का फायदा मिलता है. छोटी आंख होने की वजह से हम कार्यक्रम के बीच में मंच पर सो भी जाते हैं और अपनी नींद पूरी कर लेतें हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nagaland, World Population DayFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 18:05 IST