Akota Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग आप की मौजदगी से बदल सकते हैं परिणाम
Akota Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग आप की मौजदगी से बदल सकते हैं परिणाम
Akota Assembly Election Result 2022: अकोटा विधानसभा चुनाव (Akota Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.
Limbayat Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. अकोटा सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. अकोटा सीट के उम्मीदवार की बात करें तो भाजपा (BJP) ने इस सीट पर चैतन्या मकरंद भाई देसाई (Chaitanya Makarand Bhai Desai) को चुनावी दंगल में उतारा है. तो वहीं आम आदमी पार्टी ने शशांक राजेश खरे (Shashank Rajesh Khare) को मैदान में उतारा है. बता दें, कांग्रेस पार्टी ने ऋत्विज दिलीपभाई जोशी (Ritwij Dilipbhai Joshi) को चुनावी मैदान में उतारा था.
आप की एंट्री ने चुनावी खेमे में हलचल मचा दी है. किस पार्टी का यहां पर कब्जा होगा यह आने वाले समय में ही तय होगा. एक तरफ, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा चुनाव अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है.
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा ने अक्षयकुमार मोहिले को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने कांग्रेस रंजीत शरदचंद्र चव्हाण को 57,139 के अंतर से हराया था. भाजपा उम्मीदवार अक्षयकुमार को इस चुनाव में 1,09,244 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 52,105 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:30 IST