मदर्स डे: मां के लिए इंश्योरेंस का तोहफा जिन्दगी सुरक्षित कर देगा उनकी एक्सप

मदर्स डे ही नहीं, कभी भी यदि आपको अपनी मां को तोहफा देना है तो आपको उन्हें ऐसा तोहफा देना चाहिए जो सदा के लिए चले. जैसा कि पलिसीबाजार डॉटट कॉम के बिजनेस हेड इंश्योरेंस सिद्धार्थ सिंघल कहते हैं कि....

मदर्स डे: मां के लिए इंश्योरेंस का तोहफा जिन्दगी सुरक्षित कर देगा उनकी एक्सप
मदर्स डे ही नहीं, कभी भी यदि आपको अपनी मां को तोहफा देना है तो आपको उन्हें ऐसा तोहफा देना चाहिए जो सदा के लिए चले. जैसा कि पलिसीबाजार डॉटट कॉम के बिजनेस हेड इंश्योरेंस सिद्धार्थ सिंघल कहते हैं, स्वास्थ्य बीमा आपकी मां के लिए ऐसा शानदार उपहार है जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि अगर वह बीमार पड़ती हैं तो उन्हें बेहतरीन मेडिकल केयर मिले. मां की जरुरतों के अनुरूप फैमिली फ्लोटर स्वास्थ्य बीमा योजना या वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य योजना पर विचार करना चाहिए. ये ऐसी योजनाएं हैं जो काफी व्यापक कवरेज देती हैं. इनमें किडनी फेलियर, स्ट्रोक या हार्ट डिजीज जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा, चिकित्सा खर्चों को कवर करने के लिए एकमुश्त राशि के विकल्प भी शामिल होते हैं सिद्धार्थ बताते हैं कि कैशलेस दावों के अतिरिक्त जो लाभ मिलते हैं उनमें ये योजनाएं किसी भी तरह की मेडिकल अर्जेंसी के दौरान पैसे की व्यवस्था करने के बोझ को कम करती हैं. वैसे स्वास्थ्य बीमा के मामले में पहले से मौजूद रोग बीमारियों के मामले में वेटिंग पीरियड जैसे कुछ प्रतिबंध हैं. इसलिए हर तरह से रिसर्च करके और समझदारी से कवरेज का चयन करें. जैसे कि ओपीडी ऐड-ऑन कवर पर भी विचार करें. रिसर्च और बीमा कंपनियों से इस बाबत विमर्श करते समय अपनी मां को पर्याप्त रूप से बीमा करवाने के लिए पहले दिन से ही कवरेज देने वाले विकल्पों और पॉलिसी पर बात करें. पॉलिसीबाजार.कॉम (जनरल इंश्योरेंस) के फाउंडर और चीफ बिजनेस ऑफिसर तरुण माथुर कहते हैं कि एक मां के लिए बीमा-निवेश योजना में निवेश करने से उन्हें अपने निवेश पर रिटर्न और अपने बच्चों के लिए सुरक्षा कवच दोनों मिल सकते हैं. गारंटीड प्‍लान विशेष रूप से आकर्षक होते हैं क्योंकि वे बाजार में उतार-चढ़ाव के जोखिम के बिना अच्‍छा रिटर्न प्रदान करते हैं, जिससे वे 7.5 प्रतिशत तक के प्रतिस्पर्धी रिटर्न का लाभ लेते हुए सुरक्षित रूप से कमाई कर सकती हैं. तरुण माथुर कहते हैं कि ये योजनाएं कामकाजी माताओं के लिए टैक्‍स बेनिफिट प्रदान कर सकती हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इसके अलावा, महिला केंद्रित टर्म इंश्योरेंस उत्पाद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पर्याप्त कवरेज सुनिश्चित करके, माताएं अपने परिवार को बीमारी, विकलांगता या हानि जैसी अप्रत्याशित चुनौतियों से सेफ रखती हैं. यदि उदाहरण के तौर पर ऐसे ही इंश्योरेंस प्रॉडक्ट की बात की जाए, केयर इंश्योरेंस (केयर हेल्थ इंश्योरेंस) का सुपर मेडिक्लेम-कैंसर इनडैमनिटी और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस का एक्टिव सिक्यॉर क्रिटिकल इलनेस प्लान ऐसे ही कुछ प्लान्स में आते हैं. Tags: Business news in hindi, Insurance Policy, Investment tips, Medical Insurance, Motherhood, Mothers Day Special, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed