इस शहर में तीन दिनों से लगा है कुत्ता कर्फ्यू! घरों में कैद होकर रह गए हैं लोग
इस शहर में तीन दिनों से लगा है कुत्ता कर्फ्यू! घरों में कैद होकर रह गए हैं लोग
गोरखपुर के लोगों के साथ बीते तीन दिनों से अजीबोगरीब स्थिति बन गई है. शहर में तीन दिन से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इसकी वजह आपको भी हैरान कर देगी.
इन दिनों अगर आप सुनसान गली में निकल जाएंगे तो चोरों से ज्यादा आपको जिससे डरने की जरुरत है, वो हैं आवारा कुत्ते. आवारा कुत्तों का ऐसा आतंक इन दिनों देखने को मिल रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती है. ये कुत्ते किसी पर भी हमला कर देते हैं. लोगों को काट लेते हैं. कई मामलों में तो ये कुत्ते अब लोगों की जान भी लेने लगे हैं. कई मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुके हैं. बीते दिन दिनों से गोरखपुर में लोग आवारा कुत्तों के आंतक में जी रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि इन कुत्तों की वजह से लोग घर में ही कैद हैं.
गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में कुत्तों की वजह से विकास कॉलोनी के लोगों की लाइफ प्रभावित हो रही है. इस कॉलोनी के बी ब्लॉक में आवारा कुत्तों के काटने की वजह से 24 लोग जख्मी हो चुके हैं. कुत्ते जिसे भी सड़क पर देख रहे हैं, उसे अपना शिकार बना ले रहे हैं. कुत्तों की वजह से लोग घरों में कैद हैं. वो बाहर निकलने से डर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद अब नगर निगम वाले इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की मुहीम में जुट गए हैं.
आते-जाते लोगों पर कर रहे अटैक
कॉलोनी में आवारा कुत्तों का ऐसा आतंक है कि ये किसी भी राहगीर को काट खा रहे हैं. कुत्ते जिसे सड़क पर देख रहे हैं, उसी पर अटैक कर दे रहे हैं. कई कॉलोनी वालों को अब तक ये कुत्ते काट चुके हैं. बुधवार से लेकर गुरुवार तक में ही इन कुत्तों ने लगभग 24 लोगों को अपना शिकार बना लिया है. हालात ऐसे हैं कि इन कुत्तों की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. साथ ही बुजुर्ग भी सुबह-शाम सैर पर नहीं जा पा रहे हैं.
अस्पताल में नहीं है इंजेक्शन
जहां कॉलोनी के लोग कुत्तों से परेशान हैं, वहीं जिन लोगों को कुत्ते काट चुके हैं, उनके सामने अलग ही समस्या खड़ी हो गई है. जिला अस्पताल में लोगों को एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से कई घायलों को प्राइवेट अस्पताल का रुख करना पड़ा. वैक्सीन ना मिलने की स्थिति में परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां भी जब इंजेक्शन नहीं मिला, तब मज़बूरी में प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भर्ती करवाया गया.
Tags: Attack of stray dogs, Dog attack, Gorakhpur news, Shocking news, Trending newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 10:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed