गन्ने की फसल में लगा है तना भेदक कीट तो इस कार्ड का करें इस्तेमाल
गन्ने की फसल में लगा है तना भेदक कीट तो इस कार्ड का करें इस्तेमाल
गन्ने की फसल के लिए तना भेदक कीट एक गंभीर समस्या है. यह कीट गन्ने की पत्तियों से होते हुए तने में छेद करके अंदर घुस जाता है. इससे गन्ने की पैदावार कम होती है और गुणवत्ता भी खराब होती है. कीटों की चपेट में आने से पौधे मर जाते हैं. जिससे उत्पादन में कमी आती है. संक्रमित गन्ने में चीनी की मात्रा कम होती है और रस की गुणवत्ता खराब हो जाती है. जरूरी है कि समय पर तना भेदक कीट का नियंत्रण किया जाए. (रिपोर्टः सिमरनजीत/ शाहजहांपुर)