CM योगी ही सुनेंगे DM ने सुनी नहीं फरियाद शामली से साइकिल से निकला बुजुर्ग

कंवर सिंह ने मंगलवार को अपनी यात्रा शुरू की. इस बीच नायब तहसीलदार सहित स्थानीय अधिकारी उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर चले गए और उनकी साइकिल यात्रा को रोकने की कोशिश की. हालांकि इसके बावजूद कंवर सिंह अपनी जिद पर अड़े रहे और फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी.

CM योगी ही सुनेंगे DM ने सुनी नहीं फरियाद शामली से साइकिल से निकला बुजुर्ग
हाइलाइट्स सीएम योगी से मिलने के लिए शामली से साइकिल पर निकला बुजुर्ग. बुजुर्ग ने तालाब पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ डीएम से की थी फरियाद. शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कथित तौर शिकायत को नजरअंदाज करने से एक बुजुर्ग शख्स इस कदर नाराज हो गया कि वो सीएम योगी से मिलने लखनऊ के लिए साइकिल से रवाना हो गया है. शामली से लखनऊ तक की दूरी करीब 600 किलोमीटर है. शामली के चंदेनामल गांव के कंवर सिंह सीएम योगी से मिलने के साथ-साथ सरकारी तालाब पर अतिक्रमण के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए शामली से निकले हैं. पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की कंवर सिंह ने मंगलवार को अपनी यात्रा शुरू की. इस बीच नायब तहसीलदार सहित स्थानीय अधिकारी उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर चले गए और उनकी साइकिल यात्रा को रोकने की कोशिश की. हालांकि इसके बावजूद कंवर सिंह अपनी जिद पर अड़े रहे और फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी. मेरठ तक लगभग 140 किमी की दूरी तय करने के बाद, कंवर सिंह ने बुधवार को टीओआई को बताया, ‘अधिकारियों ने मुझे मेरी यात्रा की शुरुआत में रोकने की कोशिश की. मुझे पुलिस स्टेशन ले गए और लगभग चार घंटे बर्बाद किए, लेकिन किसी ने भी अपना नाम मुझे नहीं बताया.’ तालाब पर अतिक्रमण से नाराज बुजुर्ग उन्होंने आगे कहा, ‘गांव के लोग पानी की आपूर्ति के लिए सरकारी तालाब पर निर्भर हैं और इसपर अतिक्रमण होने से भूजल स्तर कम हो जाएगा और जल निकासी की समस्या पैदा हो जाएगी. मैं इसे (साइकिल यात्रा) फरवरी में शुरू करना चाहता था, लेकिन अधिकारियों ने मुझे कार्रवाई का आश्वासन देकर रोक दिया. हालांकि, कई शिकायतों के बावजूद डीएम रवींद्र सिंह ने कार्रवाई नहीं की है. मैं अब अपनी शिकायत सीधे सीएम से करने का इरादा रखता हूं.’ भतीजे और भाई भी साथ देने के लिए निकले इस बीच, सिंह का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, खासकर पुलिस के साथ उनकी शुरुआती विवाद के बाद. उनकी यात्रा बिना किसी व्यवधान के जारी रहे यह सुनिश्चित करने के लिए उनके भतीजे रोहित कुमार और भाई अनिल कुमार मेरठ में उनके साथ शामिल हो गए हैं. रोहित ने कहा, “अगर पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी उन्हें दोबारा रोकने की कोशिश करते हैं तो हम उनका समर्थन करने के लिए मेरे चाचा के साथ जा रहे हैं.” शामली के उपमंडल अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने कहा, ”तालाब पर अतिक्रमण का मामला नियमानुसार तहसीलदार न्यायालय में चल रहा है. वहां हारने के बाद विरोधी पक्षों ने डीएम कोर्ट में अपील की है, जहां मामला फिलहाल विचाराधीन है.’ Tags: Shamli newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 09:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed