लखनऊ के VVIP इलाकों में न जाए बिजली इसलिए ट्रांसफॉर्मर ठंडा रखने को लगाए कूलर
लखनऊ के VVIP इलाकों में न जाए बिजली इसलिए ट्रांसफॉर्मर ठंडा रखने को लगाए कूलर
ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए ही उनके सामने जिन इलाकों में कूलर लगाए गए हैं, उनमें राजभवन यानी गवर्नर हाउस और जानकीपुरम का सहारा स्टेट पावर हाउस है, जहां पर वीवीआईपी लोग रहते हैं. यह मामला सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में गर्मी बेकाबू हो चुकी है. चारों ओर गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच बार-बार लाइट जाने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बिजली विभाग ने लखनऊ शहर के वीवीआईपी क्षेत्रों में लाइट ना जाए, इसका जुगाड़ निकालते हुए राजभवन स्थित पावर हाउस में ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगा दिए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर की व्यवस्था सिर्फ वीवीआईपी इलाकों के ही पावर हाउस पर की गई है जबकि आम जनता वाले इलाकों में दिन रात घंटों ट्रांसफॉर्मर के जलने या फुंकने की घटना ज्यादा हो रही हैं. लोग इस जानलेवा गर्मी से परेशान हैं लेकिन आम जनता के इलाकों में यह व्यवस्था नहीं की गई.
ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए ही उनके सामने जिन इलाकों में कूलर लगाए गए हैं, उनमें राजभवन यानी गवर्नर हाउस और जानकीपुरम का सहारा स्टेट पावर हाउस है, जहां पर वीवीआईपी लोग रहते हैं. यह मामला सामने आते ही चर्चा का विषय बन गया.
बढ़ाई जाएगी कूलरों की संख्या
अभी तक सिर्फ वीवीआईपी इलाकों में ही ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाए गए थे लेकिन अब मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर तापमान इसी तरह बढ़ता गया, तो लखनऊ शहर के अब लगभग सभी पावर हाउस पर बिजली संकट को रोकने के लिए ट्रांसफॉर्मर के पास कूलर लगाए जा रहे हैं. अगर तापमान और चढ़ेगा तो कूलरों की संख्या भी और बढ़ाई जाएगी ताकि ट्रांसफॉर्मर फुंकने से बचाया जा सके.
इस वजह से लगाए गए कूलर
आपको बता दें कि तापमान बढ़ते ही लखनऊ शहर में सुबह शाम बिजली संकट बढ़ गया है. लगातार लाइट जाने से भीषण गर्मी में लोगों का हाल और भी बेहाल हो रहा है. आलम यह है कि कई क्षेत्रों में कई घंटे तक लाइट नहीं आ रही है. वजह पूछे जाने पर पावर हाउस के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर के जलने की बात कह कर फोन रख देते हैं जिस वजह से राजाजी पुरम समेत कुछ पावर हाउस पर लोगों ने तोड़फोड़ भी की.
Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed