काशी से लेकर पुरी और गंगासागर तक घरों में दुबके लोग क्‍या है वजह

Extreme Heat Wave Condition: मैदानी भारत का अधिकांश हिस्‍सा भीषण गर्मी की चपेट में है. लू के साथ गर्म हवा के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर रखा है. सुबह 9 से 10 बजे के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं.

काशी से लेकर पुरी और गंगासागर तक घरों में दुबके लोग क्‍या है वजह
नई दिल्‍ली. देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों में जानमारू गर्मी पड़ रही है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोग सुबह 9-10 बजते ही अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. सुबह ही काशाी से लेकर पुरी और गंगासागर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है. ऐसा लगने लगता है मानो आसमान से आग बरस रही हो. गर्म हवा के थपेड़े से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जा रहा है. बहुत ही जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते हैं. दोपहर तक तो माहौल अघोषित मौसमी कर्फ्यू जैसा हो जाता है. सड़कों या गलियों में आमलोग नजर तक नहीं आते हैं. भीषण गर्मी का सितम रजास्‍थान से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार से लेकर तेलंगाना तक पड़ रहा है. दिन चढ़ते ही सड़कों पर चहल-पहल अचानक से गायब हो जा रही है. लोग कहीं भी आने जाने से बचने लगते हैं. दूसरी तरफ, स्‍थानीय प्रशासन से लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तक लोगों को आगाह करते रहते हैं. उन्‍हें दोपहर बाद 3 बजे तक घरों से निकलने की सलाह दे रहे हैं. खासकर बुजुर्गों और बच्‍चों को विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि उनके लिए किसी तरह की स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या पैदा न हो सके. लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा तरल पदार्थ का सेवन करने को भी कहा जा रहा है. हर तरफ पसरा सन्नाटा…बनारस के घाटों पर कर्फ्यू जैसे हालात, घरों से नहीं निकल रहे लोग, ये है वजह सड़क से लेकर घाट और बाजार तक में सन्‍नाटा जानलेवा गर्मी का असर यह है कि सड़क से लेकर बाजार और अन्‍य पर्यटन स्‍थलों तक सुबह के 10 बजे के बाद से ही सन्‍नाटा पसर जाता है. काशी के मशहूर और अत्‍यधिक भीड़-भाड़ वाले दशाश्‍वमेध घाट तक पर भी लोग नजर नहीं आते हैं. हर तरफ सन्‍नाटा पसरा रहता है. गुरुवार को भी वाराणसी में सुबह 10 बजे तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, ओडिशा भी भीषण गर्मी की चपेट में है. तटवर्ती के साथ ही अन्‍य इलाकों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियससे ऊपर रह रहा है. कुछ जिलों में तो तापमान 45 और 46 डिग्री सेल्सियस तक को पार कर चुका है. ओडिशा के मशहूर पयर्टन स्‍थलों पर भी दिन के समय गर्मी की वजह से सन्‍नाटा पसरा रहता है. बिहार-बंगाल में भी हालात खराब बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भीषण गर्मी की चपेट में है. बिहार में पटना से लेकर सुपौल, भागलपुर, मुंगेर तक में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार रह रहा है. राजधानी पटना में गर्मी का सितम ऐसा है कि देर शाम 7 बजे तक भी हवा गर्म रह रही है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रह रहा है. खासकर गंगा और बंगाल की खाड़ी से लगते तटवर्ती इलाकों में हालात ज्‍यादा खराब हैं. लोगबाग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. . Tags: Heat Wave, IMD forecast, SummerFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 10:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed