बृजभूषण सिंह का कैसरगंज से BJP ने काटा टिकट अमित शाह खुद बताएंगे कारण- सूत्र

दरअसल, महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह मुश्‍किलों में हैं. पार्टी की ओर से कैसरगंज सीट से उन्‍हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने को लेकर शुरुआत से ही अटकलें चल रही थीं.

बृजभूषण सिंह का कैसरगंज से BJP ने काटा टिकट अमित शाह खुद बताएंगे कारण- सूत्र
लखनऊ : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, केसरगंज से बीजेपी बृजभूषण सिंह को टिकट नहीं देगी. गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर हैं और बृजभूषण को बुलाकर या फ़ोन पर बात करेंगे और ये बतायेंगे कि इस बार उनको टिकट नहीं देंगे, लेकिन उनकी सहमति से उनके परिवार के किसी भी सदस्य को या जिसको वो चाहें उसको टिकट दे देंगे. दरअसल, महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में फंसने के बाद भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह मुश्‍किलों में हैं. पार्टी की ओर से कैसरगंज सीट से उन्‍हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने को लेकर शुरुआत से ही अटकलें चल रही थीं. अब सूत्र इसकी पुष्टि कर रहे हैं और साफ कहा जा रहा है कि उन्‍हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह.. उधर, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के खेमे में सांसद के छोटे बेटे और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण शरण सिंह का नाम चर्चा में है. समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर उनका नाम भी वायरल किया जा रहा है. . Tags: BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Brij Bhushan Sharan Singh, Lucknow news, MP Brij Bhushan Sharan SinghFIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed