Vyara Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी दे पाएगी कांग्रेस को मात

Vyara assembly election Result 2022: व्यारा विधानसभा चुनाव (Vyara Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Vyara Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी दे पाएगी कांग्रेस को मात
Vyara assembly election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. व्यारा सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. व्यारा विधानसभा सीट तापी जिला और बारडोली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर लंबे समय से कांग्रेस जीत रही है. इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक पुनाभाई ढेडाभाई गमित ( Punabhai Dhedabhai Gamit) को चुनाव में उतारा है. बीजेपी ने मोहनभाई घेड़ाभाई कोकणी (Mohanbhai Ghedabhai Kokani) और आम आदमी पार्टी ने बिपिन चौधरी (Bipin Chowdhary) पर भरोसा जताया है. अब तक कभी नहीं हारी कांग्रेस अनुसूचित जनजाति (st) के लिए आरक्षित व्यारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) ही लंबे समय से जीत का परचम लहरा रही है. साल 2017 के चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर जीत हासिल की थी. कांग्रेस अब तक इस सीट से 11 बार चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी (BJP) यहां एक से चुनाव नहीं जीत पाई है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) के आने से कांग्रेस के वर्चस्व पर क्या प्रभाव पड़ता है यह देखना होगा. क्या इस बार बीजेपी दे पाएगी कड़ी टक्कर साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के पुनाभाई घेड़ाभाई गमित को 88576 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के अरविंदभाई रूमसीभाई चौधरी को 64162 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 24414 वोटों का रहा था. व्यारा सीट पर 2.23 लाख से ज्यादा वोटर्स व्यारा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 223091 है. इनमें 114657 महिला मतदाता हैं तो वहीं 108430 पुरूष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (transgender Voters) की संख्या 4 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:01 IST