मंच पर राज्यपाल साथ में बैठे थे पॉवर ग्रिड के CMD अचानक बत्ती हो गई गुल

Varanasi News:: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में VVIP मेहमानों के उपस्थिति में बिजली गुल होने से फजीयत हो गई. जिस समय यह वाकया हुआ उस समय यूपी के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी वहां मौजूद रही. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सीएमडी आर के त्यागी उपस्थित थे.

मंच पर राज्यपाल साथ में बैठे थे पॉवर ग्रिड के CMD अचानक बत्ती हो गई गुल
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को 46वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ, जिसमें एक अनपेक्षित घटना ने आयोजकों और बिजली विभाग को मुश्किल में डाल दिया. समारोह के दौरान अचानक बिजली कटने से ऑडिटोरियम में अंधेरा छा गया, जिससे मंच पर मौजूद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सीएमडी आर के त्यागी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि असहज स्थिति में आ गए. दीक्षांत समारोह के दौरान बिजली दो बार कटी, जिससे न केवल ऑडिटोरियम में अंधेरा हुआ. बल्कि माइक सिस्टम भी बंद हो गया. उस समय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए के त्यागी बोल रहे थे और माइक बंद होने के कारण वह थोड़े नाराज भी दिखे. यह घटना कुछ ही सेकेंड्स में ठीक हो गई. लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोग असहज हो गए और हड़कंप मच गया. बिजली कटौती की जांच पर संदेह बिजली कटौती के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में चेतगंज के एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान ब्लैकआउट कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी. फिलहाल, इस पर विश्वविद्यालय का पक्ष सामने नहीं आया, क्योंकि विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर नवरत्न से संपर्क नहीं हो पाया. विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कर रही थीं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के सीएमडी आर के त्यागी उपस्थित थे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जब यह बिजली कटौती हुई. Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 17:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed