आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की लाइफ का जरुरी हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग एक्टिव नजर आते हैं. क्या अमीर और क्या गरीब? सिर्फ हाथ में एक समर्टफोन की जरुरत होती है और आपका सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए. इसके बाद तो समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा. हालांकि, ऐसे कुछ पोस्ट होते हैं, जिनपर विवाद होना शुरू हो जाता है.
लखनऊ की एक महिला पुलिसकर्मी भी रील्स बनाने की शौक़ीन है. लक्ष्मी कुमारी नाम की ये कर्मी पीआरडी में तैनात है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मी कुमारी की ड्यूटी हजरतगंज महिला थाने में है. सोशल मीडिया पर लक्ष्मी अक्सर वीडियो शेयर करती रहती है. कभी ऑन ड्यूटी वर्दी में तो कभी अपने घर पर. उसके एक रील पर लाखों व्यूज आ जाते हैं. लेकिन अब उसके कुछ रील्स पर विवाद शुरू हो गया है.
थाने में बनाया वीडियो
हाल ही में लक्ष्मी कुमारी ने थाने में बैठकर एक वीडियो बनाया. इसमें ऑडियो में एक लड़का उससे नंबर मांगता दिखा. जवाब में लक्ष्मी ने लिप्सिंग के जरिये पुलिस का नंबर दिया और कहा कि वो पुलिस में ही तो है. इस वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया गया, ये वायरल हो गया. लोग लक्ष्मी के रील्स को काफी पसंद करते हैं. जिस मासूमियत से वो एक्ट करती है वो लोगों को पसंद तो आता है लेकिन अब इसपर विवाद शुरू हो गया है. View this post on Instagram
A post shared by Laxmi Kant (@laxmikant7190)
ऑन ड्यूटी हुआ विवाद
वैसे तो लक्ष्मी के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोवर्स हैं लेकिन उनके वीडियोज के व्यूज लाखों तक चले जाते हैं. वर्दी में वीडियो डालने की वजह से अब उसकी आलोचना हो रही है. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि उसे अपने पोस्ट की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. वहीं एक ने कमेंट में लिखा कि इसी कारण अपराध बढ़ रहा है. पुलिस तो रील्स बनाने में व्यस्त है. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, जो ऑन ड्यूटी रील्स बनाते नजर आए हैं. अब लक्ष्मी कुमारी के रील्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Latest viral video, Lucknow news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:30 IST