वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा पुलिस ने उठाया खास कदम
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा पुलिस ने उठाया खास कदम
इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा पुलिस ने एक ऐप का निर्माण करवाया है. जिसके माध्यम से आसनी से घर बैठे एक क्लिक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी
सुमित राजपूत/नोएडा: लोकसभा के चुनाव कुल सात चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को संपन्न हुआ. जबकि दूसरे चरण का चुनाव शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को होगा. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में कम मतदान प्रतिशत होने होने चलते इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोएडा पुलिस ने एक ऐप तैयार किया है. जिसके माध्यम से आसनी से घर बैठे एक क्लिक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकेंगी ताकि वोटर बिना किसी परेशानी के आसानी से अपने बूथ पर पहुंच के वोट डाल सके.
आपको बता दें कि जनपद गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट में कुल 26 लाख वोटर हैं. जिसमे लगभग 10 लाख वोटर शहरी इलाकों में रहते है. ऐसे में शहरी वोटरों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने और किसी भी समस्या के लिए पुलिस द्वारा बनाया गया एप मददगार साबित हो सकता है. नोएडा पुलिस ने अपने अनोखी मुहीम के तहत “ई -संपर्क नोएडा पुलिस ऐप” को लांच किया है.
शहरी वोटर्स के लिए बेहद खास ऐप
एप के जरिये विधानसभा से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिलेगी. जैसे- BLO, जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट का नाम, जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारी का नाम. ऐप के जरिये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नम्बर लेने की सुविधा मिलेगी.
किस तरह से एप का करें इस्तेमाल
पुलिस के अला अधिकारियों ने बताया कि किसी भी वोटर को ऐप से गूगल मैप के माध्यम से मतदान केन्द्र तक पहुंचने में सुविधा होगी,साथ ही मतदान केंद्र की जानकारी, बूथों की संख्या, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर आदि ऐप पर उपलब्ध रहेंगे, गूगल प्ले स्टोर पर e-sampark noida police नाम से ये मोबाइल एप अब उपलब्ध है. पहले चरण में देश के कई इलाकों में वोट प्रतिशत पहले के मुकाबले कम हुआ है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के साथ लोगों को जागरूक कर रही है.
ऐसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
नोएडा पुलिस कॉलर ऐप e-sampark Noida Police App नाम से प्रदर्शित होगा. ऐप को ओपन करने के बाद बूथवार सम्पर्क, पुलिस सम्पर्क, प्रशासनिक सम्पर्क व अतिरिक्त दस्तावेज बटन पर क्लिक करना होगा. बूथवार सम्पर्क बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा, जिसमें Dist Name, विधान सभा व Booth No भरकर View Details पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
.
Tags: Local18, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed