सड़क पर मिला नोटों से भरा बैग थाने पहुंचा युवक दरोगा ने भेज दिया जेल फिर

Raebareli News : रायबरेली के गदागंज थाना इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. व्यापारी दीपक गुप्ता को सड़क पर आठ लाख रुपये मिले तो वह ग्राम प्रधान के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा. थानेदार ने बैग रखवा लिया और व्यापारी को स्टेशन पर रोक लिया. फिर जो हुआ, उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. आइये जानते हैं पूरा मामला...

सड़क पर मिला नोटों से भरा बैग थाने पहुंचा युवक दरोगा ने भेज दिया जेल फिर
रायबरेली. रायबरेली में एक ऐसा पुलिसिया कारनामा सामने आया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला गदागंज थाना इलाके का है. पिछले माह 20 अगस्त को यहां जन सुविधा केंद्र संचालक रवि चौरसिया दुकान बंद कर जा रहे थे, तभी उनके साथ लूट हो गई. बाइक सवार बदमाश रवि चौरसिया के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए जिसमें आठ लाख रुपये थे. हालांकि बदमाश हड़बडाहट में बैग सड़क के किनारे ही छोड़कर फरार हो गए थे क्योंकि तभी सामने से एक वाहन आ गया था. बाद में रुपयों  से भरा यह बैग दीपू नाम के व्यापारी को मिला. उसने ग्राम प्रधान को पूरा मामला बताया और कई लोगों थाने में बैग जमा कराया. गदागंज एसओ राकेश चंद्र आनंद की नियत खराब हो गई. कप्तान की निगाह में बेहतर बनने के चक्कर में उन्होंने नेक काम करने आये व्यापारी दीपू को ही लूट का आरोपी बना दिया. राकेश चंद्र आनंद ने माल बरामदगी दिखाते हुए दीपू को जेल भेज दिया. दीपू की गिरफ्तारी से व्यापारियों में उबाल आ गया. कई दिन के धरना प्रदर्शन के बाद कप्तान ने पूरे मामले की विवेचना डलमऊ एसओ पवन सोनकर को सौंपी. पवन सोनकर ने मामले की विवेचना के बाद कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में बताया कि दीपू ने अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करते हुए सड़क के किनारे पड़े रुपयों वाले बैग को थाने में जमा कराया था, जहां एसओ राकेश चंद्र आनंद ने फर्जी गुड वर्क करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. लूट के आरोप में छब्बीस अगस्त को जेल भेज दिया था. शनिवार को 12 दिन के बाद कोर्ट ने विवेचना के आधार पर दीपू को रिहा कर दिया. पीड़ित व्यापारी दीपू गुप्ता ने बताया, ‘मैं पानी लेने जा रहा था. मुझे रास्ते में रुपयों से भरा बैग पड़ा मिला. मैंने ग्राम प्रधान को बताया और थाने में जाकर बैग जमा कराया. मुझे थाने में ही थानेदार ने बैठा लिया. फिर रात में जंगल ले गए. वहां पर मेरा बैग के साथ वीडियो बनाया. फिर दूसरे रास्ते से लेकर थाने आए. मुझे आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया.’ Tags: Raebareli News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 17:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed