रायबरेली में सोनिया गांधी का आशीर्वाद काफी नहीं राहुल ने पायलट का लिया साथ
रायबरेली में सोनिया गांधी का आशीर्वाद काफी नहीं राहुल ने पायलट का लिया साथ
Raebareli Lok Sabha Seat: कांग्रेस के लिए परंपरागत रही रायबरेली लोकसभा सीट से इस बार सोनिया गांधी चुनाव मैदान में नहीं हैं. राहुल गांधी यहां से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वायनाड से भी कांग्रेस प्रत्याशी हैं.
नई दिल्ली/रायबरेली. उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए परंपरागत चुनाव क्षेत्र रहा है. सोनिया गांधी से पहले इस सीट से इंदिरा गांधी भी सांसद रह चुकी हैं. अब सोनिया गांधी ने यह सीट बेटे राहुल गांधी के हवाले किया है. लोकसभा चुनाव-2024 में राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से इस सीट से पर्चा भरा है. दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से भी कांग्रेस उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ, अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है. यहां से राहुल गांधी को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतरे राहुल गांधी के लिए सिर्फ सोनिया गांधी का आशीर्वाद पर्याप्त नहीं हो रहा है. उन्हें सचिन पायलट का भी भरपूर साथ चाहिए.यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता यहां लगातार राहुल के लिए प्रचार कर रहे हैं.
सचिन पायलट रायबरेली में राहुल गांधी के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार सचिन पायलट इस हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट पर इतने एक्टिव क्यों हैं? दरअसल, राहुल गांधी को अमेठी से रायबरेली सीट पर शिफ्ट किया गया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कांग्रेस रायबरेली में किसी तरह का चुनावी उलटफेर नहीं चाहती है. सचिन पायलट कांग्रेस के युवा और प्रभावी चेहरों में से एक हैं. उन्हें राजस्थान में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का श्रेय दिया जाता है. हालांकि, सीएम की कुर्सी उनकी पहुंच से दूर रही थी.
रायबरेली में अदिति सिंह की चुप्पी ने बढ़ाई बीजेपी की धड़कनें, कहीं बिगड़ ना जाए खेल?
युवा चेहरा सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता सचिन पायलट मंगलवार को रायबरेली चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. कांग्रेस में बतौर स्टार प्रचारक उनकी काफी डिमांड है. वहीं, सचिन पायलट के राहुल गांधी का करीबी भी माना जाता है. सचिन पायलट का ऐसे में चुनाव प्रचार करने के लिए रायबरेली आना सहज ही था. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस भी चाहती है कि रायबरेली में साफ-स्वच्छ और ऊर्जावान नेता जनता के बीच पार्टी के एजेंडे को ले जाए. बता दें कि राहुल गांधी जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तब सचिन पायलट उनके पार्टी सुधार मुहिम को आगे ले जाने वालों में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने राहुल गांधी का विश्वास हासिल किया था. अब सचिन पायलट राहुल गांधी के लिए रायबरेली में चुनाव प्रचार का अभियान चला रहे हैं.
रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे राहुल गांधी- सचिन पायलट
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में रायबरेली की सीट पर सबकी नजर है. इस सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. सोनिया गांधी का गढ़ रही इस सीट पर अब बेटे राहुल गांधी विरासत संभालने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है. इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उनके प्रचार के लिए रायबरेली पहुंचे. यहां सचिन पायलट ने राहुल गांधी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि रायबरेली में एकतरफा चुनाव है. यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत कर आएंगे. सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से न केवल रायबरेली में बल्कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है. रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे हैं कि राहुल गांधी को जिताना है.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed