CBSE रिजल्ट आते ही शुरू हुआ सुसाइड का दौर दो ने लगा ली फांसी एक ने खाया जहर!

13 मई को सीबीएसई ने अपने बोर्ड के रिजल्ट्स की घोषणा कर दी. जहां परिणाम देख कुछ बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है, वहीं कई ऐसे बच्चे भी हैं, जिनके हाथ मायूसी लगी. घर पर पड़ी डांट की वजह से अभी तक तीन बच्चों ने खुदखुशी कर ली है.

CBSE रिजल्ट आते ही शुरू हुआ सुसाइड का दौर दो ने लगा ली फांसी एक ने खाया जहर!
बोर्ड एग्जाम का महत्व हर स्टूडेंट के लाइफ में होता है. वैसे तो हर क्लास की परीक्षा में बच्चों के ऊपर प्रेशर होता है लेकिन बोर्ड एग्जाम के प्रेशर की बात ही दूसरी होती है. दरअसल, बोर्ड के बाद बच्चे का भविष्य तय होता है. बोर्ड में आए अंकों के आधार पर उसे आगे की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट और कॉलेज का चुनाव करना होता है, जिसके ऊपर बच्चे का सारा करियर डिपेंड करता है. इस कारण बोर्ड के परिणामों का प्रेशर सबसे ज्यादा होता है. तेरह मई को भारत में सीबीएसई का रिजल्ट घोषित किया गया. इस बार पहले की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट आया है. बोर्ड के रिजल्ट का यूपी के बागपत में अलग ही अंजाम देखने को मिला. जहां इस बार अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए वहीं जो परीक्षा पास नहीं कर पाए, उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की. बागपत में अभी तक तीन बच्चों के सुसाइड का मामला सामने आया है. रिजल्ट के आने के बाद बागपत-बड़ौत में तीन स्टूडेंट्स ने अपनी जान दे दी. इसमें से दो ने अपने घर पर फांसी लगा ली जबकि एक ने सल्फास की गोलियां खा ली. अपने जिगर के टुकड़े का इस तरह जाना परिवार वालों को तोड़ चुका है. दिव्यांग मां-बाप की थी इकलौती उम्मीद बड़ौत में रहने वाले लक्ष्य को बोर्ड में सफलता नहीं मिली थी. वो अपने दिव्यांग मां-बाप की इकलौती औलाद था. खराब रिजल्ट की वजह से उसने अपने कमरे में ही फांसी लगा ली. परिजनों ने किसी तरह उसे मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल करवाया लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्ष्य के माता-पिता चल नहीं सकते. अपने इकलौते चिराग को बुझता देख दोनों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं. एक ने खाया जहर मंडी के टटीरी में रहने वाले सागर ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी. लेकिन उसका रिजल्ट अच्छा नहीं आया. इस वजह से उसने पशुओं को चारा देने के बहाने घर से निकल कर जान दे दी. सागर का शव कपड़े से लटका हुआ मिला. जब तक परिजन वहां पहुंचे, चुकी थी. बड़ौत के ही रहने वाले आयुष ने भी बारहवीं का रिजल्ट खराब होने पर सल्फास खाकर जान दे दी. उसे मेरठ के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया. Tags: Ajab Gajab, Cbse board, CBSE board results, Khabre jara hatke, Weird newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed