बेटे के स्कूल पहुंचे माता-पिता मासूम की हालत देख उड़ गए होश प्रिंसिपल पर FIR

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक खबर है. यहां 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल में घायल हो गया. उसकी आंख फूट गई. इलाज कराया गया, लेकिन उसकी आंख ठीक नहीं हुई. कृत्रिम आंख लगवानी पड़ गई. अब मामले में प्रिंसिपल और स्कूल मालिक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर...

बेटे के स्कूल पहुंचे माता-पिता मासूम की हालत देख उड़ गए होश प्रिंसिपल पर FIR
शाहजहांपुर. शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल में 7 कक्षा के  बच्चे की आंख फूट गई. मामले में बाल विद्यालय के प्रधानाचार्य और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि किसी छात्र ने उनके बेटे को धक्का दे दिया था. पानी के नल की टोटी पर गिरने के कारण उसकी आंख पर चोट आई थी. तिलहर के जेरबरगद मोहल्ला के दीपक भारती ने बताया कि उनका बेटा वंश हिंद बाल विद्यालय जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने गया था. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उसी दिन स्कूल की आया घर पर आई और स्कूल चलकर प्रिंसिपल से मिलने को कहा. दीपक भारती अपनी पत्नी के साथ स्कूल पहुंचे तो देखा कि उसका बेटा प्रिंसिपल ऑफिस में पड़ा है. उसकी दाहिनी आंख से खून बह रहा है. टोटी पर गिरने के कारण फूट गई थी. यह भी पढ़ेंःराजा भैया ने किया ऐसा ऐलान, भाजपा और सपा में मच गई खलबली, लोकसभा चुनाव में लिया बड़ा फैसला छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन छात्र का इलाज नहीं करवा रहा है. पीड़ित बच्चे वंश ने बताया कि किसी स्कूल में बच्चों ने पीछे से धक्का मार दिया था. पानी की टंकी पर टोटी लगी थी. उस पर वह गिर गया. उसकी आंख पर चोट लग गई. आरोप है कि प्रिंसिपल गुलशन और स्कूल मालिक शबाना ने उन लोगों को जातिसूचक गालियां देते हुए समस्त स्टाफ के साथ उन्हें स्कूल से निकाल दिया. मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई तो प्रिंसिपल और मालिक ने बच्चे का इलाज करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने कोई भी इलाज नहीं कराया. दीपक भारती ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र वंश का इलाज कराया, लेकिन उसकी आंख ठीक नहीं हुई. उन्हें कृत्रिम आंख लगवानी पड़ी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. Tags: Shahjahanpur News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed