मौलाना तौकीर रजा के घर को निकली बारात शामिल हैं पांच दूल्हे करेंगे ऐसा काम
मौलाना तौकीर रजा के घर को निकली बारात शामिल हैं पांच दूल्हे करेंगे ऐसा काम
मौलाना तौकीर रजा के धर्मांतरण और सामूहिक निकाह के बयान के बाद हिंदूवादियों में आक्रोश है. इस बीच अब आगरा से पांच दूल्हों के साथ बारात निकाली गई है, जो बरेली में मौलाना के घर तक जाएगी.
बीते दो से तीन दिनों में भारत की राजनीति में धर्मांतरण और सामूहिक निकाह शब्द काफी सुनने को मिले हैं. मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि 21 जुलाई को वो कई हिंदू-युवक और युवतियों का सामूहिक निकाह करवाएंगे. इसके बाद से तो हड़कंप ही मच गया. हिंदू संगठन ने इस बयान का जमकर विरोध किया है. इस बीच अब आगरा से एक बारात निकली है जो सीधे मौलाना तौकीर के बरेली स्थित आवास पर जाएगी.
मौलाना तौकीर रजा के बयान को लेकर हिंदुवादियो में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बीच कई हिंदूवादी नेता आगरा से बरेली मौलाना तौकीर रजा के यहां बारात ले जा रहे हैं. इस बारात में 5 दूल्हे शामिल हैं. ये बारात बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से आगरा से बरेली के लिए निकाली गई. मौलाना तौकीर रजा के आवास पर युवतियों की घर वापिसी करा कर वहीं इनकी शादी करवाई जाएगी.
21 को शादी या निकाह?
आगरा से निकाली गई ये बारात 21 को बरेली पहुंचेगी. वहां मौलाना तौकीर के घर पर ही युवतियों की शादी करवाई जाएगी. इसके बाद अगले दिन यानी 22 को आगरा में इनके रिस्पेशन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अब दोनों गुटों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. जहां 21 को मौलाना ने सामूहिक निकाह का ऐलान किया है, वहीं अब ये बारात मौलाना के घर पर ही सामूहिक विवाह करेगी.
शुरू हो गया विवाद
जैसे ही सामूहिक निकाह का बयान सामने आया था, वैसे ही इसका विरोध भी शुरू हो गया था. इस बीच एक लेटर जारी किया गया था, जिसमें इस सामूहिक निकाह के कैंसिल होने की बात लिखी गई थी. इसे लेकर मौलाना ने कहा कि उनकी जानकारी के बिना इसे जारी किया गया था. ऐसा नहीं होगा. हालांकि, वो प्रशासन से अनुमति मिलने जा इंतजार कर रहे हैं. अगर इजाजत नहीं मिली तब ही कार्यक्रम स्थगित किया जाएगा.
Tags: Shocking news, Tauqeer Raza Khan, Wedding Ceremony, Wedding storyFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed