ननद-भौजाई का प्यार पड़ा महंगा मदद के नाम पर किया ऐसा कारनामा सीधे पहुंची जेल

Prayagraj News: प्रयागराज में एक ननद को अपनी भाभी की मदद करना महंगा पड़ गया. ननद चाहती थी कि उसकी भाभी टीचर बनकर अपने पैरों पर खड़ी हो जाए. लेकिन इसके लिए उसने जो रास्ता चुना, वो सीधे जेल की तरफ चला गया.

ननद-भौजाई का प्यार पड़ा महंगा मदद के नाम पर किया ऐसा कारनामा सीधे पहुंची जेल
किसी की मदद करना काफी अच्छी बात होती है. मुसीबत में पड़े इंसान की मदद करना भगवान की सेवा करने जैसा ही फलदायी होता है. आप जितने पुण्य करेंगे, आपकी लाइफ की मुसीबत उतनी कम होगी. आप जिंदगी में खूब तरक्की करेंगे. करमा का असर लाइफ पर पड़ता है. इस कारण लोग कोशिश करते हैं कि जितना बन पड़े, उतना दूसरों की मदद की जाए. लेकिन ये भलाई भी एक कायदे से की जानी चाहिए. यूपी के प्रयागराज में रहने वाली एक ननद अपनी भाभी से काफी लगाव रखती थी. उसकी कोशिश थी कि अपनी भाभी को उसके क़दमों पर खड़ा करवा सके. लेकिन इस कोशिश के लिए उसने गलत रास्ता चुन लिया. अपनी भाभी को शिक्षक बनाने के चक्कर में वो खुद जेल में चली गई. आखिर ऐसा क्या किया था इस ननद ने, जो भाभी की मदद करने पर उसे पुलिस पकड़ कर ले गई? करती पकड़ी गई ऐसा काम मामला रविवार को सामने आया. राजकीय इंटर कॉलेज, फाफामऊ में बीएड कॉलेज संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस सेंटर पर खसरा गांव की रहने वाली प्रतिभा का भी सेंटर था. लेकिन उसकी जगह एग्जाम लिखने आ गई उसकी ननद लक्ष्मी. लक्ष्मी ने प्रतिभा के एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर में दाखिला पा लिया. लेकिन जब जांच हुई तब वो पकड़ी गई. करना चाहती थी मदद एग्जाम हॉल के टीचर्स द्वारा जांच किये जाने पर लक्ष्मी पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई, जो आकर उसे ले गई. इस दौरान लक्ष्मी काफी रो रही थी. उसका कहना था कि वो सिर्फ अपनी भाभी की मदद कर रही थी. लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे स्टेशन लेकर चली गई. Tags: Ajab Gajab, Entrance exams, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed