अब सड़कों और गांव में घूमते नही दिखेंगे आवारा कुत्ते और पशु बना ये प्लान

Animal Shelter and Hospital in Noida: अब सड़कों, सोसाइटी, सेक्टर और गांव में कोई भी आवारा कुत्ता, गौवंश या अन्य जानवर घूमता हुआ नहीं दिखेगा. बीमार और निराश्रित पशुओं के रखरखाव और इलाज के लिए नोएडा में एनिमल शेल्टर और अस्पताल बनाने की तैयारी है.

अब सड़कों और गांव में घूमते नही दिखेंगे आवारा कुत्ते और पशु बना ये प्लान
सुमित राजपूत/नोएडा: आने वाले समय में अब सड़कों, सोसाइटी, सेक्टर और गांव में घूमते हुए आवारा कोई भी पशु, गौवंश या कुत्ता आपको नोएडा में नही दिखेगा. इनके प्रबंधन के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सेक्टर-117 में बीमार एवं निराश्रित पशुओं के रखरखाव और इलाज के लिए प्रस्तावित एनिमल शेल्टर एवं अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया. यह एनिमल शेल्टर और अस्पताल 16,600 वर्ग मीटर भूमि में सेक्टर-117 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाया जायेगा. यहां डॉग्स के लिए कैनाल, ऑपरेशन थिएटर, स्टरलाइजेशन की सुविधा, डॉग्स की बर्थ कंट्रोल की सुविधा रहेगी. इस एनिमल शेल्टर से नोएडा की सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित गोवंश और कुत्तों पर नियंत्रण रखा जा सकेगा. किस कंपनी को दिया जाएगा टेंडर इस बारे में सीईओ लोकेश एम० ने बताया कि यह एनिमल शेल्टर और अस्पताल एनसीआर के सबसे उत्कृष्ट, एडवांस लेटेस्ट तकनीक पर आधारित होगा. यहां पशुओं का नवीनतम तकनीक से इलाज, ऑपरेशन और भोजन-पानी की समस्त सुविधा उपलब्ध होगी. सेंटर के संचालन के लिए एजेंसी का चयन टेंडर या RFP माध्यम किया जायेगा. एनिमल शेल्टर और अस्पताल के संचालन का खर्चा जैसे स्टाफ का वेतन, बिजली बिल, दवाइयों और भोजन आदि चयन की गई एजेंसी द्वारा किया जाएगा. रोजमर्रा के सभी कार्य स्वास्थ्य उपचार, निगरानी, भोजन, पानी की आपूर्ति, वेंटिलेशन और प्रकाश व्यवस्था, मृत पशुओं का निस्तारण और जानवरों का रिकॉर्ड रखने का भी काम करेगी. अच्छे डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात आपको बता दें कि एजेंसी द्वारा सभी बीमार और निराश्रित पशुओं को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल तक ले जाया जायेगा और उनका निशुल्क इलाज किया जायेगा. निराश्रित पशुओं के इलाज के लिए एजेंसी द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. इस शेल्टर में उच्च शिक्षा प्राप्त किये हुए डॉक्टर और पैरावेट उपलब्ध होंगे और पशुओं के इलाज के लिए 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेंगी. बड़े और छोटे पशुओं के लिए सभी सुविधाओं से युक्त अलग-अलग एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जायेगी. एनिमल शेल्टर और अस्पताल बनने से पूरे शहर के सभी निराश्रित गौवंश के इलाज की उचित सुविधा मिल पायेगी. Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 13:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed