स्‍वतंत्रता दिवस: कुछ श्रेणी के वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगी एंट्री

traffic alert- गाजियाबाद के डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुवार को आयोजित होने वाले परेड के मद्देनजर दिल्‍ली बार्डर को बैरीकेड लगाकर सील कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ श्रेणी के वाहनों की एंट्री नहीं होगी.

स्‍वतंत्रता दिवस: कुछ श्रेणी के वाहनों को दिल्‍ली में नहीं मिलेगी एंट्री
नई दिल्‍ली. स्‍वतंत्रता दिवस परेड की वजह बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक कुछ श्रेणी के वाहनों को दिल्‍ली प्रवेश पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. गाजियाबाद पुलिस ने इन वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार दूसरे राज्‍यों को जाने वाले ईस्‍टर्न पेरीफेरल होकर जा सकेंगे. इसके साथ ही बॉर्डर को भी सील कर दिया जाएगा. जांच के बाद ही वाहनों की दिल्‍ली एंट्री होगी. गाजियाबाद के डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को आयोजित होने वाले परेड के मद्देनजर महाराजपुर बॉर्डर, यूपी बॉर्डर, सीमापुरी और भोपुरा बार्डर को रात से बैरीकेड लगाकर सील कर दिया जाएगा. दिल्‍ली की ओर केवल निजी वाहनों और टैक्‍सी को प्रवेश की अनु‍मति होगी. इन वाहनों के जांच के बांद ही दिल्‍ली सीमा में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं छोटे-बड़े किसी भी तरह के मालवाहक वाहनों की एंट्री गुरुवार दोपहर तक प्रतिबंधित रहेगी. दिल्‍ली सीमा से होकर दूसरे राज्‍यों को जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन प्‍लान लागू किया गया है. ऐसे वाहन डासना गाजियाबाद से ईस्‍टर्न पेरीफेरल होकर जा सकेंगे. शहर की ओर आने की अनुमति नहीं होगी. ट्रैफिक संबंधित कोई परेशानी होने पर वाहन चालक 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. दिल्‍ली जा रहे हैं तो जरूर ध्‍यान रखें अगर आप बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक दिल्‍ली की ओर जा रहे हैं तो अपने पास कोई एक पहचानपत्र जरूर रखें. इसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है. वरना आपको परेशानी हो सकती है. ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित 12225 आजमगढ़ – दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस 14 अगस्‍त को आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलेगी. 14042 देहरादून- दिल्ली जं0 मसूरी एक्सप्रेस को 14 अगस्‍त देहरादून से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलेगी. Tags: Delhi Traffic Advisory, Traffic AlertFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed